चुरहट बीएमओ के विरोध मे निकाली गई रैली,सौंपा ज्ञापन…

चुरहट बीएमओ के विरोध मे निकाली गई रैली,सौंपा ज्ञापन…
प्रसव मे लापरवाही का आरोप, कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन…
नवजात बच्चे की मौत से नाराज हैं परिजन…
सीधी:- नर्स एवं डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत पर साकेत परिवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट एवं तहसील कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन उपरांत दोषी नर्स एवं डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार चुरहट को सौंपा गया।
धरना देने वाले साकेत परिवार के लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट के प्रभारी बीएमओ डॉ. वरूण सिंह द्वारा नवजात शिशु की मौत की शिकायत पर काफी भडक़े हुए थे। उनके द्वारा 4 दिसंबर 2024 को फोन पर विजय साकेत को स्पष्ट धमकी दी गई थी कि मेरी 5 हजार शिकायतें हैं और आज तक कुछ नहीं हुआ। विजय साकेत का कहना था कि डॉक्टर और नर्स भी लापरवाही की शिकायत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की गई थी।
जिसके बाद डॉक्टर वरुण सिंह द्वारा बौखलाकर मोबाइल में धमकी दी गई और कहा गया कि जहां मन हो शिकायत करो कुछ नहीं कर पाओगे। साकेत परिवार का कहना था कि डॉ. वरुण सिंह अन्य कई लोगों के माध्यम से डरा-धमका रहे हैं और संदेश दिलवा रहे हैं कि शिकायत करना बंद करें नहीं तो शिकायत लायक नहीं बचेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि डॉ. वरुण सिंह द्वारा इसके पहले डॉ. आरके साकेत के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस रिपोर्ट में उनके विरुद्ध एससी/एसटी प्रकरण पंजीबद्ध है। जो जिला न्यायालय में विचाराधीन है। हाल ही में चुरहट अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर गौरव पाण्डेय के साथ भी गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पर भी चुरहट थाना में एफआईआर दर्ज है। डॉ. वरुण सिंह की कार्यशैली से चुरहट क्षेत्र की जनता काफी त्रस्त है। ऐसे में इनको नौकरी से बर्खास्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की जाए।