पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला…

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला…
सीधी:- रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम चोभरा जयकरण सिंह में एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। घायल संतोष कुमार मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 फरवरी 2025 को सुबह करीब 6:30 बजे वह अपने घर से खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में गांव के अन्नू सिंह बघेल एवं राधा सिंह खड़े थे इनके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गाली देना शुरू कर दिया गया। जब गाली देने से मना किया गया तो अन्नू सिंह ने लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
हमले में सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोंटे आई। उस दौरान राधा सिंह और अन्नू सिंह द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया।
हमले में संतोष कुमार मिश्रा के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आई हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115 (2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।