धूल से सना खाना खा रहे हैं लोग,प्रेग्नेंट अवस्था में भी सड़क के लिए लड़ रही लीला साहू..

सीधी: लीला ने सड़क के लिए फिर उठाई आवाज, बहुत हुआ आश्वासन अब होगा धरना प्रदर्शन,
धूल से सना खाना खा रहे हैं लोग,प्रेग्नेंट अवस्था में भी सड़क के लिए लड़ रही लीला साहू..
लीला साहू ने सड़क के लिए नितिन गडकरी से लगाई गुहार,
सीधी। हमारी और हमारे गांव के लोगों की सड़क का इंतजार करते-करते आंखें थक गई • लेकिन सांसद जी के बादे के अनुसार सड़क अभी तक बनना शुरु नहीं हुई जुलाई महीने में सांसद जी बोले थे कि बरसात में मिट्टी सीमेंट बह जाएगा • जिस बजह से बरसात में सड़क नहीं बन सकती लेकिन अब बरसात खत्म हो गई ठंडी भी खत्म हो गई गर्मी आ गई अगर अब नहीं बनेगी तो कब बनेगी..
कुछ दिन पहले सांसद जी से बात हुई तो वो बोले की आपके गांव की – सड़क बनेगी लेकिन टाइम लगेगा आप सड़क विभाग के तरू अनुप मिश्रा जी से बात कर लो वो सब बता देंगे जब अनूप मिश्रा से बात हुई तो वो बोले की लीला तुम्हारी रोड नहीं बनेगी…
पूरे मध्य प्रदेश की रोड बनेगी समय लगेगा एक दिन जरूर बनेगी लेकिन अनूप मिश्रा जी के इस स्टेटमेट को हमारे गांव के लोग किसी न किसी नेता या अधिकारी के मुंह से 20 साल से सुनते आ रहे हैं लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनीं, हमारे गांव के लोग और हम खुद इस सड़क के वजह से कितना परेशान हो रहे हैं वह हम ही जानते हैं इसलिए हम तब तक आवाज उठाते रहेंगे जब तक सड़क का काम स्टार्ट नहीं हो जाएगा।
यह समय मेरे लिए परेशानी का समय है क्योंकि मैं प्रेग्नेंट अवस्था में हूं तब भी मैं अपने पेट में चार माह के बच्चे को लेकर हर परिस्थिति में संघर्ष करने के लिए तैयार हूं हमारी सांसद जी से नाराजगी इस बात की है कि सांसद जी मुझसे वादा ना किए होते तो शायद यह बात हम पहले ही माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा देते क्योंकि कुछ ही महीने पहले मेरी मीटिंग माननीय मुख्यमंत्री जी से हुई लेकिन मैं इस विषय पर उनसे कुछ नहीं बताई और जहां तक संभव होता उन मंत्रियों तक अपने गांव को समस्या को लेकर मैं जाती कोई तो सुनता मेरी बात को लेकिन हमें 8 माह तक गुमराह किया गया।
लीला साहू ने सोशल मीडिया में फिर से सड़क की मांग उठाई और अब साफ तौर पर लीला साहू का कहना है कि धरना प्रदर्शन होगा…