केशलार 11को हराकर कुसमी KFCचौरसिया 11 टीम फाइनल मे पहुंची…

केशलार 11को हराकर कुसमी KFCचौरसिया 11 टीम फाइनल मे पहुंची…
अमित श्रीवास्तव।
सीधी के कुसमी चौरसिया टीम कैप्टन गोलू गुप्ता ने जानकारी देकर बताया कि सिगंरौली झारा प्रीमियर लीग सीजन का आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच KFC- चौरसिया 11 कुसमी वर्सेस इटवा 11सिंगरौली के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KFC- चौरसिया 11 की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 72 रन ही बना सकी जिसके जवाब में 72 रनों का पीछा करने उतरी इटवा 11 सिंगरौली की टीम 45 रन पर ऑल आउट हो गई क्वार्टर फाइनल मैच के हीरो रहे संतलाल साकेत एवं अखिलेश जैसवाल ।
उसके बाद टूर्नामेंट का आखिरी सेमीफाइनल KFC-चौरसिया 11 कुसमी वर्सेज केशलार 11 सीधी के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीत कर केशलार 11 सीधी ने गेदबाज़ी करने का फैसला किया और KFC-चौरसिया 11 कुसमी बैटिंग करते हुए निर्धरित 8 ओवर मे मात्र 86 रन ही बना सकी और जवाब मे केशलार 11 सीधी की टीम 86 रनो का पीछे करने उतरी सिर्फ 52 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल मैच के हीरो गोलू गुप्ता जिन्होंने अपने गेदबाज़ी से केशलार टीम को धवस्त कर दिया 3 विकेट लेकर अपने टीम के हीरो रहे उसी के साथ दिनेश सिंह की सेमीफाइनल मे सानदार 36 रनो की ताबड़तोड़ बैटिंग् के चलते KFC-चौरसिया 11 कुसमी की टीम फाइनल मे जगह बनाई जिसका फाइनल मुक़बाल 13मार्च को दोपहर 2 बजे से KFC- चौरसिया 11 कुसमी वर्सेज पुष्पा 11 झारा के मध्य खेला जायेगा।चौरसिया 11इलेवन टीम कुसमी की टीम है।