
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
विश्व हिंदू परिषद, चंडीगढ़ एवं हिमाचल महासभा,चंडीगढ़ द्वारा ट्राइसिटी में पहली बार श्रीमद् भागवत, श्रीमद् गीता एवं श्री रामायण पर सनातन त्रिवेणी महोत्सव 23 मार्च, दिन रविवार, को लॉ भवन, सेक्टर 37 ए, में करवाया जा रहा है। जिसमें षष्ठपीठाधीश्वर परम पूजनीय गोस्वामी 108 श्री द्वारकेशलाल जी महाराज श्री (बड़ौदा) धर्म प्रेमी जन मानस को सनातन त्रिवेणी विषय पर अपने प्रवचन देंगे।
विश्व हिंदू परिषद,चंडीगढ़ के अध्यक्ष अरविंद मोदगिल,हिमाचल महासभा,चंडीगढ़ के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति एवं उपाध्यक्ष राकेश बारोटिया ने इस प्रोग्राम पर मुख्य अतिथि के लिए पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि इस सनातन त्रिवेणी महोत्सव के लिए चंडीगढ़ के सभी मंदिर कमेटियों को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे।