
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
रामदरबार चंडीगढ़ में चल रही भागवत कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद,पंजाब प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश राणा, उन्होंने बताया की संत प्रेम मूर्ति द्वारा संकल्पित 108 श्री भागवत कथा पूरे देश के सभी सनातनियों को समर्पित है ।
इस मौके पर सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए उपस्थित मातृ शक्ति को यह संकल्प दिलाया कि आप सभी अपने परिवार को कभी टूटने न दें । और प्रतिदिन अपने परिवार के साथ कम से कम दिन में एक बार सामुहिक भोजन करें,और अपने परिवार के बच्चों को अपने भारत की सभ्यता एवम् संस्कृति की विस्तृत जानकारी दें,ताकि हमारे बच्चे किसी भी तरह के नशे एवम् लव जिहाद का शिकार न हों । इसके साथ ही उन्होंने सभी को समरस होने के लिए भी प्रेरित किया ।
इस कथा में मुख्य रूप से बिजिंदर सूद,भूपिंदर वर्मा,पूर्व पार्षद भरत कुमार,वरुण शर्मा और सैंकड़ों मातृ शक्ति ,भक्तजन उपस्थित रहे ।