सीधी
एसपी ने 50 से अधिक मामलों की सुनवाई कर दिए कार्रवाई के निर्देश…

एसपी ने 50 से अधिक मामलों की सुनवाई कर दिए कार्रवाई के निर्देश…
सीधी
आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन सुनवाई में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक शिकायतकर्ता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये थे, अधिकांश शिकायतें घरेलू एवं जमीन सम्बंधी विवाद से सम्बंधित थीं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को संबंधित थाना प्रभारियों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू कराकर शीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा में करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया।