सीधी
हूटर लगाने वाले 4 वाहनों पर कार्यवाही,65 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही…

हूटर लगाने वाले 4 वाहनों पर कार्यवाही,65 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही…
सीधी
थाना प्रभारी यातायात श्रीमती रीता त्रिपाठी के नेतृत्व में सीधी पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख़्ती से कार्रवाई कर रही है। मोटरव्हीकल एक्ट के तहत गलत नंबर प्लेट, अवैध सायरन/हूटर तथा अनधिकृत रूप से लाल पीली एवं नीली बत्ती रंगबिरंगी बत्तियों का उपयोग करने वाले वाहनों एवं नियम विरुद्ध स्टीकर हटाने हेतु थाना प्रभारी थाना यातायात द्वारा मय हमराह स्टाफ के शहर के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाकर कार्रवाई की जा रही है जिसमें वाहनों पर अवैध सायरन/हूटर लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर सायरन हूटर निकलवाया गया, वीआईपी नंबर प्लेट लगाने पर 03 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर नंबर प्लेट निकलवाया गया, वाहन पर गलत ढंग से नंबर प्लेट लगाने अथवा नंबर प्लेट न होने पर 54 व्यक्तियों एवं वाहन में रंग बिरंगी लाल पीली नीली बत्ती लगाने पर 04 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर रंग विरंगी बत्ती निकलवाई जाकर कुल 65 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई एवं नियमों को अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई जारी है।