सीधी

बालिका लैंगिक अपराध में फरार आरोपी को साइबर सेल की मदद से रीवा से गिरफ्तार कर दिखाया जेल का रास्ता…

बालिका लैंगिक अपराध में फरार आरोपी को साइबर सेल की मदद से रीवा से गिरफ्तार कर दिखाया जेल का रास्ता…

सीधी सिहावल। ज़िले के थाना अमिलिया बालिका पर लैंगिग हमला समाज के लिए कलंक है निगरानीकर्ता सह आरोपी आशिक केवट 3 प्रान्त मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात के भागने के बाद आखिर साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

दिशा निर्देश मार्गदर्शन सीधी

सीधी पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे आशुतोष कुमार द्विवेदी एसडीओपी चुरहट के दिशा निर्देश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

  1. मामले का सारांश
    थाना अमिलिया के अपराध क्रमांक 671 /2024 धारा 137 bns तथा गुम इंसान के
    प्रकरण में नाबालिक बालिका होने पर प्रकरण में गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृस्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी के द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया को त्वरित आवश्यक कार्यवाही एवं दस्तयावी के निर्देश दिए परिपालन पर थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा एक टीम को गठित किया गया। थाना अमिलिया की टीम तथा साइबर सेल की सहायता से अपहर्ता पीड़िता को दस्त्याव कर महिला ऊर्जा डेस्क सीधी में उपनिरीक्षक पूनम सिंह के द्वारा धारा 180 bns कथन कराया गया था तथा पीड़िता का कथन माननीय न्यायालय सीधी में कराया गया था अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी के द्वारा पीड़िता को बाहर जाने हेतु अपना एसबीआई का एटीएम कार्ड दिया था पहले फुसलाकर बाहर जाने हेतु बुलाया था तथा आरोपी अर्जुन केवट पीड़िता के साथ गलत काम करता था तो सह आरोपी राहुल उर्फ रावेन्द्र केवट पिता मुन्नी लाल केवट निवासी रामनगर कला थाना अमिलिया एवं आशिक केवट पिता राम स्वामी केवट निवासी रामनगर कला थाना अमिलिया के द्वारा निगरानी की जाती थी तथा अपराध करने में सहयोग कर रहे थे प्रकरण में धारा 64(2)(ड), 70(2),96,49 bns 2023 तथा3/4, 5L/6 पास्को एक्ट 2012 का इजाफा किया गया है फरार आरोपी आशिक केवट पिता राम स्वामी केवट उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर कला थाना अमिलिया का टावर लोकेशन पहले गुजरात राज्य के सूरत प्रान्त मे मिला था लेकिन उक्त आरोपी के द्वारा मोबाइल बंद कर दूसरा सिम लगाया सेट साइबर सेल मदद से टावर लोकेशन लिया गया नई सिम जो रीवा जिला के सौनारा मे टावर लोकेशन मिलने पर उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह सहायक उप निरीक्षक दधीच अग्निहोत्री आरक्षक 517 सुमेन्द्र पाण्डेय आरक्षक 509 ब्रजेश बैस के द्वारा साइबर सेल की मदद पर आरोपी को दिनांक 04/04/2025 को जिला रीवा से हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही अनुसंधान उपरांत गिरफ्तार कर दिनांक 04/04/2025 को विशेष न्यायालय पास्को एक्ट सीधी पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर पड़रा जिला जेल सीधी दाखिल किया गया आरोपी आशिक केवट मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात में फरारी काट रहा था तथा मोबाइल की सिम बदल देता था

    अनुसंधान तथा गिरफ्तारी कार्यवाही

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह, अन्वेषक सहयोगी सहायक उप निरीक्षक दाधीच अग्निहोत्री, आरक्षक 509 बृजेश बैस, आरक्षक 517 सुमेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक 487 सतीश सिंह, महिला आरक्षक 416 स्वाति कुशवाहा तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रदीप मिश्रा व कृष्ण मुरारी का सहयोग रहा उक्त टीम क़े द्वारा सम्पादित किया गया भागीदारी‌ सकारात्मक‌ रूप से सराहनीय रही।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page