कछुए की गति से फर्जी पावर ऑफ एटर्नी की विवेचना चल रही

फर्जी विके्रता के खिलाफ एक पखवाड़े पूर्व शासन पुलिस चौकी में दर्ज है धोखाधड़ी का अपराध, फरियादी ने दो अन्य पर भी लगाया है गंभीर आरोप
पोल खोल सिंगरौली
तहसील सिंगरौली ग्रामीण के ग्राम सिद्धीखुर्द के 60 ढिसमिल भूमि बिक्री के मामले में पावर ऑफ एटर्नी फर्जी पाये जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर सासन पुलिस चौकी ने भू-माफिया दलाल सुमन कुमार सिंह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। किंतु पुलिस उक्त मामले की विवेचना कछुए की गति से कर रही है।
गौरतलब है संतोष कुमार पिता रामलाल शाह उम्र 47 वर्ष निवासी सैरपुर जिला मुजफ्फरपुर-बिहार ने सासन पुलिस चौकी में रिपोर्ट किया था कि ग्राम सिद्धीखुर्द के आराजी क्रमांक 769/1/3 व 769/2/4 कुल रकवा 60 ढिसमिल अपने चाचा भीष्म कुमार शाव से खरीदा था और इसके बाद फरियाद अपने पुस्तैनी गांव चला गया था। वर्ष 2024 के अगस्त महीने में सुमन सिंह घर आकर जमीन बिक्री करने के लिए बोला।
उक्त जमीन सिविल न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के संबंध में पैरवी करके खत्म कराकर बिक्री के लिए खरीददार ढूंढने का एग्रीमेंट 20 अगस्त 2024 को कराया था। आगे बताया कि 20 जनवरी 2025 को पता चला कि उक्त आराजी को फर्जी तौर पर 2012 का बिक्रय नामा लगाकर बेच दिया और पावर ऑप एटर्नी हावड़ा पश्चिम बंगाल का मिला। इतना ही नही स्वयं का मूल आधार कार्ड का नम्बर भी फर्जी था।
जिसकी शिकायत एसपी के यहां की गई थी और पुलिस के जांच उपरांत पावर ऑफ एटर्नी फर्जी मिलने पर सुमन कुमार सिंह क खिलाफ पिछले पखवाड़े बीएनएस की धारा 318(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
साथ ही पीड़ित ने उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार एवं सेवा प्रदाता सुनील सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीं आरोप लग रहा है कि पुलिस उक्त विवेचना कछुए की गति से कर रही है। इसके पीछे कारण कई गिनाएं जा रहे हैं। चर्चा यह है कि संजय जायसवाल निवासी खटाई के मामले के तहत कई पुलिस लीपापोति न कर दे। संजय जायसवाल न्याय के लिए आईजी से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुका है। फिर भी न्याय नही मिला है।
संजय को सीएम हेल्पलाइन बंद कराने का दाबव
गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम खटाई निवासी जयंत कुमार जायसवाल ने पिछले दो वर्षो के अधिक समय से सीएम हेल्पाइन में शिकायत किया है। संजय जायसवाल की मांग है कि कलेक्टर के द्वारा प्रतिबंधित बगदरा अभ्यारण्य क्षेत्र के झपरहवा गांव की भूमि की रजिस्ट्री कराने वाले फर्जी बिके्रताओं एवं गवाहों पर अपराध दर्ज है।
परंतु उप पजीयक अशोक सिंह परिहार का नाम सामने आने के बावजूद जिले के पुलिस अधिकारी एवं कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई नही कर रही है और सीएम हेल्पलाइन को बंद कराने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार तरह-तरह के हत्थकण्डे अपना कर दबाव दे रही है और बीच-बीच में धमकी भी मिलती है।













