इंग्लैंड संभला लिविंगस्टोन की आक्रामक पारी से
लियाम लिविंगस्टोन के शानदार अर्धशतक से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से बाधित दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में 34 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बना लिए थे। लिविंगस्टोन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में नाबाद 95 रन बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं इससे पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड ने 4.2 ओवरों में ही 8 रन पर 3 विकेट खो दिये थे। बोल्ट ने अपने 100वें एकदिवसीय मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो को छह, जो रूट को शून्य और बेन स्टोक्स को एक रन पर ही पेवेलियन भेज दिया। बारिश के कारण इस मैच को घटकार 34 ओवर का कर दिया गया।
इंग्लैंड के मैट हेनरी भी 2 रन ही बना पाये। इस प्रकार टीम ने चार विकेट 28 रनों में खो दिये। इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने 25 गेंद में 30 रन की आक्रामक पारी। बटलर स्पिनर मिशेल सेंटनर का शिकार बने। इस प्रकार टीम ने 55 रनों के अंदर ही पांच विकेट खो दिये। वहीं सातवें नंबर पर उतरे विंगस्टोन ने स्पिनर मोईन अली के साथ 48 जबकि सैम कुरेन के साथ 112 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संभाला। मोइन ने 33 जबकि कुरेन ने 42 रन बनाये।