सिंगरौली द्वारा विश्व ”एचआईवी” (एड्स) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
म. प्र. में सासन पावर लिमिटेड एवं सहारा मंच टी.आई. परियोजना सिंगरौली द्वारा एच.आई.वी (एड्स) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-
सिंगरौली, विश्व एचआईवी एड्स जागरूकता पखवाड़ा के तहत सासन पावर लिमिटेड के पुनर्वास कॉलोनी सूर्यं विहार में इ.एन.एम. के अन्तर्गत संचालित संस्था सहारा मंच टी.आई. परियोजना सिंगरौली एवं सासन पावर लिमिटेड के सी.एस.आर, टेनिंग के संयुक्त तत्वाधान में नगरवासी और आस पास के लोगो के लिए स्वास्थ्य षिविर सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री रजत कान्ति घोष तथा हेड सी.एस.आर. फुजैल अहमद के द्वारा सभी का परिचय और स्वागत करवाया गया इसके पश्चात परियोजना प्रबंधक अभिषेक तिवारी एवं प्रोजेक्ट काउंसलर अंजलि अवधिया द्वारा द्वारा संस्था सहारा मंच टी आई परियोजना द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई |
और टी आई परियोजना का पूर्ण परिचय कराया गया एवं एच.आई.वी.(एड्स) जन जागरूकता हेतु एच.आई.वी.(एड्स) के इतिहास एवं आकड़ों में चर्चा करते हुए म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियिों यथा आई.ई.सी., मास मीडिया एवं रेड रिवन तथा कुछ विषेष समुदायों के लिए टारगेटेड इंटरवेंषन प्रोगाम चलाया जा रहा है, के बारे में अवगत कराया गया ।
कार्यक्रम में श्रव्य एवं दृष्य माध्यमों का प्रयोग करते हुए एच.आई.वी.(एड्स) पर आधारित वीडियों जरा सी गलती के माध्यम से लोगों को एच.आई.वी.(एड्स )के प्रति सजग करते हुए इससे बचाव एवं रक्षात्मक उपयोगों यथा निरोध के उपयोग एवं विभिन्न सजगता जैसे सीरिंग, सुई के उपयोग एवं सावधानी तथा रक्त ग्रहण करते समय उचित एवं गुणवत्ता पूर्ण ब्लड बैक के उपयोग, एच.आई.वी.(एड्स) एवं यौन रोगों/गुप्त रोग के सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए
विस्तृत जानकारी ,साथ ही साथ परामर्ष दाता अंजलि अवधिया द्वारा निरोध से संबंधित विस्तृत जानकारी डेमों के माध्यम से तथा अन्य चिकित्सीय एवं परामर्ष जानकारी के बारे में भी अवगत कराया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को जोड़ने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से ओपन सेसन रखा गया जिसमें ओ.आर.डब्ल्यू।
रिशू पांडेय एवं सुशीला कुशवाहा द्वारा प्रतिभागियों द्वारा एच.आई.वी.(एड्स) एवं यौन रोग/गुप्त रोग तथा इससे संबंधित जानकारी एवं भ्रातियों के संबंध में सवाल जबाव किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों के खुलकर अपने विचारों एवं प्रष्नों को रखा गया जिसका निराकरण उपस्थित टीम द्वारा किया गया तथा साथ ही साथ जिन प्रतिभागियों ने पूॅछे हुए प्रष्नों का सही उत्तर दिया गया उन्हें सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर टीम द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सासन पावर लिमिटेड के टेªनिंग डिपार्टमेन्ट से रजत कान्ति घोष तथा हेड सी.एस.आर. फुजैल अहमद ने उपस्थित प्रतिभागियों को इस तरह के कार्यक्रमों से प्राप्त जानकारी को आत्मसाध करने तथा साथ ही साथ अन्य साथी कर्मकार भाईयों एवं समाज के लोगों को जागरूक एवं बचाव हेतु प्रेरित करने के लिए आव्हान किया गया तथा जिन्दगी अनमोल है और इसे सुरक्षित रखे के मूल मंत्र से अवगत कराया । कार्यक्रम में कुल 27 लोगों का एच0आई0वी0 स्क्रीनिंग की गई ।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्री लाल शाह, सरपंच मझौली शिवजी बियार, उपसरपंच मझौली श्री देवेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच मझौली श्री
नेमी चंद शाह, मंजू यादव , रामकली शाह, मोहन पाल -डीएवी सूर्यं विहार, वीरेंद्र सैनी, आरडी दुबे, राधाकृष्ण शुक्ला -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्य विहार, शासन
पावर लिमिटेड से श्री रजत कांति घोष, फुजैल अहमद ,श्री नागेंद्र सिंह ,श्री नृपेंद्र पांडेय ,मिथिलेश शाह, दिव्या सिंह टीम-सीएसआर एवं संस्था सहारा मंच टी
आई परियोजना सिंगरौली से अंजलि अवधिया, रिशु पांडेय, सुशीला कुशवाहा एवं शिवम सिंह उपस्थिति एवं सहभागिता अत्यंत ही सराहनीय रही ।