विसर्जन से लौटते समय हुआ हादसा पलटा ट्रैक्टर बाल बाल बच्चे श्रद्धालु…

विसर्जन से लौटते समय हुआ हादसा पलटा ट्रैक्टर बाल बाल बच्चे श्रद्धालु…
सीधी। मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के उपरांत लौटते समय देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि बढौरा गांव के सिमरिया मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में विश्वकर्मा परिवार के कई श्रद्धालु घायल हो गए गनीमत रही कि कोई बड़ी अनुहोनी नहीं हुई।
वही जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सोन नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोड पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया।
वही ग्रामीणों के द्वारा तत्काल बचाव राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रद्धालु विसर्जन से लौटते वक्त भजन कीर्तन कर रहे थे तभी अचानक हादसे का शिकार हो गए।
गांव में इस घटना से मातम जैसा माहौल हैं, हालांकि लोग इसे माता रानी की कृपा मान रहे हैं कि सभी श्रद्धालु बाल बाल बच गए प्रशासन ने अस्वस्थ किया कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।













