सीधी

सांसद ने लोकसभा में उठाया भुमका-मूसामूड़ी भूमि अधिग्रहण का मामला… 

सांसद ने लोकसभा में उठाया भुमका-मूसामूड़ी भूमि अधिग्रहण का मामला… 
सीधी
लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन सीधी जिले के जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत भुमका-मूसामूड़ी के किसानों की समस्याओं और भूमि अधिग्रहण का मामला उठाया। लोकसभा में विषय को रखते हुए लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सीधी जिले के ग्राम भुमका-मूसामूड़ी मे मेसर्स आर्यन पावर ऑफ जनरेशन को लगभग 1068 एकड़ भूमि दी गई है किंतु लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस जमीन पर कार्य आरंभ नहीं हुआ है। 1068 एकड़ अधिग्रहित भूमि में 650 एकड़ भूमि आदिवासी शेष जमीन पिछड़ा वर्ग, सामान्य एवं शासकीय भूमि का शामिल है। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि इस ग्राम भुमका-मूसामूड़ी की भूमि का उपयोग लगभग 15 वर्षों से नहीं किया गया है। सांसद डॉ. मिश्रा ने मांग करते हुए कहा कि अधिग्रहण नए सिरे से हो या फिर लोगों को उनकी जमीन ने वापस कर दी जाए, क्योंकि यह जमीन कृषि कार्य से जुड़ी हुई जमीन है। भुमका-मूसामूड़ी ग्राम के निवासियों ने सांसद के इस प्रयास की तारीफ की है।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button