उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने अंश निर्धारण में प्रगति पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी

(अमन सिंह)
पोल खोल मिर्जापुर

मीरजापुर 24 जुलाई 2024- मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के समीक्षा के पश्चात खराब प्रगति वाले विभागों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वाणिज्य कर विभाग एवं विद्युत विभाग की वसूली प्रगति ठीक न होने के कारण जनपद की रैकिंग खराब होने पर वाणिज्य कर विभाग के नोडल अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये कहा कि जुलाई माह में प्रगति बढ़ाए अन्यथा रैकिंग खराब पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 01 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक वाणिज्य कर विभाग की अभी तक मात्र सात प्रतिशत वसूली तथा विद्युत विभाग की वसूली प्रगति खराब पाई गई जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

दौरान परिवहन, नगर पालिका अहरौरा तथा कछंवा तथा वन विभाग, खनिज विभाग को भी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सड़क व मण्डी समिति विभाग के मासिक प्रगति संतोषजनक पाया गया परन्तु वार्षिक प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार उप निबन्धक स्टाम्प को तहसील सदर, लालगंज व चुनार में स्टाम्प वसूली प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा विभिन्न तहसीलो में भेजे गये आरसी के सापेक्ष अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि सदर तहसील में 1594, चुनार में 828, लालंगज में 66 व मड़िहान में 25 वाणिज्य कर आरसी वसूली लम्बित है जिसे अभियान चलाकर वसूली एवं नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटो को दिया गया।

आडिट आपत्तियों के निस्तारण, न्यायालय में लम्बित वादो में काउंटर दाखिल करने, धारा-34, धारा-116 व धारा-180 के वादो का अभियान चलाकर निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अंश निर्धारण प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार यह सुनिश्चित कराए कि लेखपाल मौके पर जाकर अंश निर्धारण की कार्यवाही करे तथा गांव में चैपाल लगाकर अंश निर्धारण के सम्बन्ध में लोगो के पढ़कर सुनाए। गलत अंश निर्धारण किए जाने पर सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाए। स्वामित्व योजना तथा ई-खसरा में अभियान चलाकर कार्य पूर्ण करने तथा आवासीय कृषि, कुम्हारी कला से सम्बन्धित प्राप्त भूमि आंवटन को तहसीलदार अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष आवंटन पूर्ण कराए।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने तहसीलों में नायब तहसीलदारवार लेखपालों की बैठक कर साप्ताहिक समीक्षा करे तथा कोर्ट में लम्बित वादो के निस्तारण में प्राथमिकता दे। उन्होने कहा कि 05 वर्ष से अधिक मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराए। आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित अन्तिम तिथि के प्रतीक्षा न करते हुये प्रत्येक दिन अधिकारी अपने पोर्टल को देखे तथा यह सुनिश्चित करे कि प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सुनिश्चित करें। किसी बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, लालगंज गुलाब चन्द्र सहित सभी अन्य सम्बन्धित अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार व कलेक्ट्रेट के पटल सहायक भी उपस्थित रहें।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page