मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
(अमन सिंह)
पोल खोल मिर्जापुर
मीरजापुर 24 जुलाई 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
श्रीमती उपासना सिंह, ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह विकास खण्ड- हलिया द्वारा बताया गया कि गांव में सिंचाई का साधन पूर्ण रूप से बिजली पर निर्भर है। बिजली बहुत ही लो वोल्टेज के साथ आती है। जिससे कि मोटर नहीं चल पाता है। इसको ठीक कराया जाता है।
श्री कंचन सिंह फौजी, जिलाध्यक्ष, भा0कि0यू0 मीरजापुर द्वारा बताया गया कि तहसील चुनार अन्तर्गत ग्राम कुण्डाडीह, जादवपुर, करहट, पकरी, बरईपुर व अन्य गावों के कुछ किसानों का मुआवजा व बोनस की धनराशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है मुआवजा दिलाया जाए। ग्राम- करहट में राल्हूपुर माइनर पर रेलवे कारीडोर का एक पिलर पड़ जाने की वजह से वहाँ की नहर बैण्ड हो गयी है और पास में माइनर पर बना पुल भारी वाहनों के आने-जाने से जर्जर व क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी मरम्मत करायी जाए।
श्री भासले बिहारी भाई पटेल, संयोजक किसान कोर कमेटी, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि जनपद भयंकर सूखे की चपेट में है, जनपद को सूखा घोषित करने की कार्यवाही की जाए। श्री संतोष कुमार दूबे कृषक ग्राम व पोस्ट अमहा माफी, वि0ख0 लालगंज द्वारा बताया गया कि रानीबारी राजवाहा मेजा डैम से तत्काल पानी छोड़ा जाए साथ ही बताया कि लालगंज न्याय पंचायत में बसही ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जाए तथा बताया कि वि0ख0 हलिया के सगरा में बेलन नदी में लिफ्ट लगाकर किसानों की हजारो एकड़ सूखी पड़ी जमीन को सिंचित किया जाए।
श्री रतन लाल चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष, भा0कि0यू0मीरजापुर द्वारा बताया गया कि हम किसान भाई जो पूर्वजों के समय से पुस्तैनी पान की खेती टीले पर करते चले आ रहे है, टीले के कटान होने के वजह से अगल बगल के किसानों से विवाद बना रहता है। ग्राम- बरईपुर, परगना भुईली, तहसील- चुनार, मीरजापुर के गाटा संख्या- 128, 129, 130, 131, 133, 134 व अन्य गाटा जिस पर पान का टीला बना हुआ है। जिसको सभी किसान अपना पान का टीला समतल कराकर कृषि कार्य करना चाहते है। अनुमति प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत बरईपुर, वि0ख0 जमालपुर में एन0एच0-7 सिकरी मु0 बरईपुर से पटनवा चन्दौली सम्पर्क मार्ग का पी0डब्ल्यू0डी0 से बनवाया जाए साथ ही बरईपुर का गेट व ग्राम पंचायत अचितपुर का गेट एन0एच0-7 के चौड़ीकरण में तोड़ दिया गया है उसे बनवाया जाए।
श्री अली जमीर खां, मण्डल अध्यक्ष, भा0कि0यू0लो0श0 विन्घ्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि जरगो बांध से सम्बन्धित पथरौरा माइनर का विस्तार हुए लगभग 50 वर्ष बीत गये है परन्तु अभी तक पन्साल बढ़ाया नहीं गया है जिससे टेल तक की सिंचाई नहीं हो पा रही है। पथरौरा माइनर में अगरसण्ड गांव से परसिया पुल तक जो पक्की लाइन विभाग द्वारा करायी गयी है वह काफी नीचे है। जिससे टेल तक सिंचाई नहीं हो पा रही है, इसकी ऊँचाई बढ़ाया जाए। भागवत राजवाहा में देवरिया के पहले मुहम्मदपुर माइनर के सामने फाल टूट गया है उसका निर्माण कराया जाए।
श्री धर्मदेव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भा0कि0यू0लो0श0, मीरजापुर बताया गया कि जरगो, चन्द्रप्रभा, अदवा, धनरौल, सिरसी 12 नहर प्रणाली व रामरायपुर (भवानीपुर), बघेड़ी, कठिनई, कनौरा, सखौरा, पिपराडाड़, नरायणघाट, अर्जुनपुर, हरगढ़ प्रथम व द्वितीय गंगा में लगे 24 लिफ्ट कुप्रबंधन के चलते किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इसे ठीक कराया जाए। साथ ही नरायनपुर पम्प कैनाल से सम्बन्धित हुसैनपुर बियर की क्षमता वृद्धि करके गरई नहर एवं अहरौरा बांध को भरने की योजना बनायी जाए।
श्री कुनाल पटेल, ब्लाक अध्यक्ष, भा0कि0यू0 लालगंज, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि कठवार खजुरी माइनर के फाटक के पास नहर के पटरी कई जगह टूट जाने से सारा पानी तालाब में जा रहा है इसको ठीक कराया जाए। नल जल विभाग ने लालगंज से कलवारी मार्ग टूलेन मार्ग जहाँ पर कई जगह सड़क खोदकर छोड़ दिये है,जिससे प्रायः दुर्घटना हो रही है। इसे ठीक कराया जाए।श्रीमती सावित्री देवी, महिला जिलाध्यक्ष, भा0कि0यू0 द्वारा बताया गया कि ग्राम कुण्डाडीह पो0 नरायनपुर, वि0ख0 जमालपुर में रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गयी जमीन का बोनस किसी को नहीं मिला है एवं कुछ लोगों को जमीन का पैसा भी नहीं मिला है। दिलवाया जाए। रेलवे के किनारे नाली खोदवाया जाए। समूह सखी का वेतन उनके व्यक्तिगत खाते में भेजवाया जाए।
श्री सिद्धनाथ सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि धुरिया माइनर तीन किलोमीटर क्षतिग्रस्त उसको बनवाया जाए। इसके साथ ही भण्डारी देवी के पास डेढ़ किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त है उसको भी ठीक कराया जाए।श्री प्रहलाद सिंह द्वारा बताया गया कि ममनिया पम्प कैनाल का इस्टीमेट बनाकर के भेजा गया है। पूरा जनपद सूखे की चपेट में है पानी शीघ्र दिलवाया जाए।श्री प्रदीप सिंह, तहसील- चुनार, मीरजापुर द्वारा अवगत कराया गया कि क्रियात में आलू भण्डारण हेतु शीतगृह की व्यवस्था कराया जाए। पशु अस्पताल पर डाक्टर की नियुक्ति हुयी है परन्तु डाक्टर बैठते नहीं है। जो कृषक धारा 80 करा लेता है उसका खारिज दाखिल नहीं हो पाता है।
श्री नरेन्द्र मिश्रा, विकास खण्ड- सीखड़ द्वारा बताया गया कि सिंचाई का साधन नलकूप है। ट्यूबवेल नम्बर 187 नाली क्षतिग्रस्त है उसको शीघ्र ठीक कराया जाए। पीपल का पेड़ पुराना है कटवाने की परमीशन दिलाया जाए।किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सी0एल0 वर्मा, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।अंत में किसान दिवस में उपस्थित कृषकों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक-एक पौधों का वितरण किया गया तथा उन्हें रोपित करने हेतु भी कहा गया।