मासूमों की मौत और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदार है भाजपा सरकार : ज्ञान…

मासूमों की मौत और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदार है भाजपा सरकार : ज्ञान…
छिंदवाड़ा कफ सीरप कांड और जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना…
पोल खोल पोस्ट सीधी
छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सीरप के सेवन से हुई अनेक मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के सामने धरना-प्रदर्शन आयोजित किया।
धरना-प्रदर्शन में जहां छिंदवाड़ा कफ सीरप कांड के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय की मांग उठाई, वहीं जिला चिकित्सालय सीधी की बदहाल व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती गुणवत्ता पर भी आवाज़ बुलंद की गई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मासूम बच्चों की जान लेने वाला ये हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि शासन प्रशासन की गंभीर विफलता है। जब बच्चों की जान बचाने वाली दवा ही मौत का कारण बन जाए, तो ये जनता के भरोसे पर सबसे बड़ा धोखा है।कांग्रेस दोषियों को सजा दिलाने तक चुप नहीं बैठेगी। यह घटना सरकार की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय सीधी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों और परिजनों का हाल बेहाल है। अस्पताल में न तो पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध हैं, न ही दवाइयों की नियमित सप्लाई। साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है गंदगी, टूटी खाटें, बंद पड़े पंखे और शौचालयों की दुर्गंध ने मरीजों की परेशानी बढ़ा दी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और प्रसूति वार्ड में दवाओं व उपकरणों की कमी के कारण प्रसूताओं को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है। दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधन केवल कागज़ी कार्यवाही तक सीमित दिखाई दे रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि यह विरोध केवल छिंदवाड़ा के मासूमों के लिए न्याय की मांग भर नहीं है, बल्कि प्रदेश की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जनआंदोलन की शुरुआत है। कांग्रेस जनता के स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर अब मौन नहीं रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन शुरू करेगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क से सदन तक आवाज़ उठाएगी।
उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग की है, ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
आयोजित धरना में जिले के कांग्रेस नेतागण, जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठन, विभाग/प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं आमजनों की भारी संख्या में सहभागिता रही।













