जमकर उत्पात हाथियों ने मचाया
कोरबा कोरबा जिले के कटघोरा व कोरबा वन मंडल में मौजूद हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। 20 हाथियों के दल ने कटघोरा के केंदई रेंज अंतर्गत कापा नवापारा बीट में स्थित ग्राम हरमोर व लमना में जमकर उत्पात मचाया और किसानों की खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान व मक्का की फसल को पूरी तरह रौंद दिया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
पूर्व मंत्री Jaivardhan Singh का बयान
जबकि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में मौजूद आठ हाथियों ने कुदमुरा गांव में ही तीन किसानों की धान की फसल को रौंदने के बाद धरमजयंगढ़ का रूख कर लिया वहीं तीन हाथी रेंज के गीतकुंवारी जंगल में अभी भी मौजूद है। यहां मौजूद हाथियों की निगरानी वन अमला द्वारा लगातार की जा रही है।
वहीं हाथियों द्वारा उत्पात मचाने तथा फसल नुकसान किए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकलन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि कटघोरा वन मंडल में 48 की संख्या में हाथी एतमानगर, केंदई व जटगा रेंज में घूम रहे है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
छोटे भाई की पत्नी की हत्या बड़े भाई ने की
हाथियों का दल अब तक शांत था। अब जंगल में ही चारा चरकर व पानी पी कर डेरा जमाए हुए थे। लेकिन अब खेतो में फसल लगने के बाद वहां पहुंच जा रहे हैं और फसल को मटियामेट कर दे रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश के साथ भय व्याप्त है।