मध्य प्रदेश

घंटो बाद 1 किलोमीटर दूर मिला शव उफनता नाला पार कर रहा मजदूर बहा,

भोपाल। शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके में उफनता नाला पार कर रहे तीन मजदूरो में से एक मजदूर तेज पानी के बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर संर्चिंग अभियान शुरु किया गया। हादसा देर शाम हुआ था लेकिन कई घंटो की मशक्कत के बाद होमगार्ड टीम ने मजदूर का शव 1 किलोमीटर दूर झाड़ियो में फंसा हुआ बरामद किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स इलाके में असवानी बिल्डर्स की कॉलोनी में जारी निर्माण काम में बागसेवनिया क्षेत्र से आए तीन मजदूर भी काम कर रहे थे।

तीनो वहां एक निर्माणाधीन कॉलोनी में रहते हैं। कटारा व बागसेवनिया के बीच ग्राम बगली में संटोसा कॉलोनी के पीछे एक नाला है। सुबह के समय जब तीनो मजदूर काम पर जा रहे थे, उस समय इस नाले में ज्यादा पानी नहीं था। शाम को काम खत्म करने के बाद तीनों मजूदरों ने शराब पी।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

दर्जन भर से अधिक किसानों के घरों, खेतों तक मलबा के साथ भरा पानी, मची अफरातफरी

इसके बाद कटारा बाजार से सब्जियां खरीदीं और फिर घर की और रवाना हुए। जब वह सेंटोसा कॉलोनी के पीछे पहुंचे तो उन्हें नाला उपर तक बहता हुआ मिला। तीनो नशे की हालत में तेज बहाव के बह रहे उफनते नाले को पार करने लगे। दो मजदूरों ने तो नाले को पार कर लिया लेकिन उनका तीसरा साथी सतुंलन बिगड़नके कारण पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।

साथी को पानी में बहता देख उसके दोनो मजदूर साथी डर गए और वहॉ से भाग खड़े हुए। नाले में बहे युवक का नाम रामभजन पिता बुद्धादास बघेल (36) था, जो मूल रुप से ग्राम बासू देवरी डिंडोरी जिले का रहने वाला था। बाद में आसपास के लोगो से हादसे की सूचना पुलिस तक पहुंची। इसके बाद देर शाम होमगार्ड की टीम ने उसकी सर्चिंग शुरू की।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

वो अमेरिका भी नहीं कर सकता चीन से गदगद पाकिस्तान बोला- जो उसने किया है

काफी मशक्कत के बाद अंधेरा होने के कारण रात में सर्चिंग आपरेशन रोकना पड़ा। मंगलवार अल सुबह एक बार फिर सर्चिंग शुरू की गई। काफी देर बाद टीम ने नाले से एक किलोमीटर दूर झाड़ियो में फंसा शव बरामद कर लिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिये मर्चूरी मे रखवा दिया है। पुलिस उसके साथ मौजूद मजदूर साथियो के साथ ही उसके परिजनो से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page