दिन रात धड़ल्ले से हो रहा अंतर्राज्यीय रेत का व्यापार प्रशासन मौन

सोन घड़ियाल अभ्यारण्य,पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी बने मूक दर्शक एवं अनजान।
मामला थाना गढ़वा अंतर्गत थाना के नाक के नीचे नौगई घोघरा, खटाई में छुटपुट रेत की चोरियां चल रही हैं।
मजे की बात ये है कि देवरा और पिपरझर से दिन रात गाड़ियां रात लोड कर उत्तर प्रदेश कम से कम बीसों गाड़ियां प्रति दिन निकल रही हैं
जिसे वीडियो में देखा कर अंदाजा लगाया जा सकता है।
किन्तु सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा आंख बन्द कर लिया गया है कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं हैं।
कई बार मीडिया में प्रमुखता के साथ दिखाया और छपा गया।
ग्रामीणों में सुरेन्द्र सिंह चौहान के बार बार लिखित शिकायती आवेदन दिया गया कई सीएम हेल्फ लाइन की गई यहां तक कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली की आवेदन पत्र दिया गया पर कई कार्यवाही नहीं हुई।नतीजा निकल कर सामने आया दिनांक 24अगस्त 2025 को लगभग रात 23.00 बजे मार पीट भी किए काफी चोटें आईं एफ आई आर भी हुई पर कोई असर न तो बालू चोरों पर है और न ही किसी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर।
गढ़वा पुलिस के द्वारा मोटी रकम लेकर खुली छूट दी गई है। मसीहा बने अजीत उपाध्य फिर कैसे सम्भव हो सकता है कि अपराध रुक पाएगा।
रही बात सोन घड़ियाल अभ्यारण्य की तो कभी छेत्र का भ्रमण करना ही नहीं है कहां क्या हो रहा है बैठे बैठे हाजिरी दे रहे हैं आखिर सभी मौन हैं इसके पीछे की बात तो सभी समझ गए होंगे।
मुख्य मंत्री के आदेशों को बना लिए मजाक दिखा रहे ठेंगा किससे की जाय न्याय की उम्मीद।
आगे देखना दिलचस्प होगा क्या कुछ कार्यवाही होती है स्थानीय नेताओं का संरक्षण होना तो समझ में तो आता है पर उच्च नेताओं और अधिकारियों की भी मिली भगत लगती है कार्यवाही न होने से आगे ……
श्री मान सिंह चंदेल विशेष रिपोर्टर सिंगरौली













