मुंबई

विक्रांत को प्रेरित किया हिंसा छोडने के लिए स्कूल में हुई घटना ने

मुंबई । स्कूल की एक घटना को याद करते हुए बालीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्होंने एक बार ऐसे लड़के के जबड़े पर मुक्का मार दिया था, जिसे मिर्गी के दौरे आते थे। एक्टर को एहसास हुआ कि वह किसी को गंभीर रूप से चोट पहुंचा सकते हैं। इस घटना ने उन्हें हिंसा छोड़ने के लिए प्रेरित किया था। विक्रांत मैसी ने ‘प्रभाकर के प्रवचन’ पॉडकास्ट में घटना के बारे में बताया और उसकी तुलना ‘हसीन दिलरुबा’ और इसके सीक्वल में अपने रोल से की।

उन्होंने बताया कि कैसे उनका किरदार रिशु अपनी हिंसक बर्ताव को कंट्रोल करने की कोशिश करता है।एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं आपको अपनी लाइफ का एक अनुभव बताता हूं। मैं स्कूल में कराटे करता था। मैं काफी एग्रेसिव हो गया और खुद में ताकतवर महसूस करने लगा। मैंने छुट्टी के वक्त एक लड़के के जबड़े पर मुक्का मार दिया था, बिना यह जाने कि उसे मिर्गी आती है।’

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

शहर सरकार जल्द ही शहर वासियों के लिए बड़ी सौगात देने वाली है

विक्रांत ने लड़के के मुंह से झाग निकलते और बेहोश होते देखा। तब लड़के के बड़े भाई ने विक्रांत की पिटाई कर दी। एक्टर को डर था कि लड़का मर सकता है।विक्रांत ने याद करते हुए कहा, ‘मैंने देखा कि लड़का झाग निकाल रहा था और होश खो रहा था। उसका बड़ा भाई आया और मुझे मारने लगा। ये सब कुछ ही सेकंड में हो गया। मुझे उसके भाई की पिटाई का दर्द महसूस नहीं हुआ, क्योंकि उस पल मुझे डर था कि कहीं लड़का मर न जाए।

मैंने यह सब छोड़ दिया, कराटे करना बंद कर दिया। मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी को मार सकता हूं। घटना के बाद, मैं झगड़ों में सिर्फ पिटा, क्योंकि मैंने हाथ उठाना बंद कर दिया था।’ जब विक्रांत से पूछा गया कि क्या उनका लड़ना बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण था, तो वे बोले कि उस लड़के की याद इतनी पीड़ादायक थी कि उन्होंने फिर कभी किसी को नहीं मारा।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

वॉट्सऐप यूजर्स किया सावधान! सीबीआई ने

वे बोले, ‘मैं नहीं जानता। शुक्र है कि मैंने फिर कभी किसी पर हाथ नहीं उठाया, क्योंकि उस लड़के के मुंह से झाग निकलने की यादें बहुत तीव्र थीं। मैं दोस्तों की वजह से कुछ झगड़ों में पड़ गया, लेकिन मैंने फिर कभी हाथ नहीं उठाया। डर है कि मुझे फिर से उकसाया जा सकता है। विक्रांत मैसी नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में नजर आ रहे हैं। बता दें कि विक्रांत मैसी आज अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ की वजह से मशहूर हैं, लेकिन वे इंसान के तौर पर तब बदले थे, जब स्कूल की एक घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page