हाईवे पर दर्दनाक हादसा: कूनो से भागी मादा चीता की मौत, दूसरा अभी लापता

भोपाल-आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे पर घाटीगांव के सिमरिया मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में कूनो नेशनल पार्क से भागी एक मादा चीता की मौत हो गई। जंगल से निकलकर जैसे ही चीता सड़क पर पहुंची, उसी समय तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही चीता की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा चीता अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।घटना की सूचना मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर निगरानी में ले लिया गया। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मृत चीता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूनो भेजा जा रहा है, जहां विशेषज्ञों की टीम द्वारा जांच की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत चीता का नाम KG-3 है। यह मादा चीता थी और इसका जन्म कूनो नेशनल पार्क में ही हुआ था। बताया जा रहा है कि यह मादा चीता गामिनी नामक मादा चीता का शावक थी।बताया गया है कि कूनो के जंगल से दो युवा चीते घाटीगांव के जंगल की ओर निकल आए थे। रविवार तड़के करीब 5 बजे दोनों चीते हाईवे पार कर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चीता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चीता उछलकर सड़क किनारे जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वन विभाग द्वारा चीतों पर सैटेलाइट कॉलर आईडी के जरिए लगातार नजर रखी जा रही थी। जैसे ही हादसा हुआ, अधिकारियों को तुरंत लोकेशन के माध्यम से जानकारी मिल गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, लेकिन वन विभाग की टीम ने सुरक्षा के लिहाज से किसी को भी नजदीक नहीं जाने दिया।
वन विभाग की टीमें दूसरे चीते की तलाश में लगातार जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में दोनों चीतों द्वारा एक गाय पर हमला किए जाने की भी जानकारी सामने आई थी, जिसके बाद से ही अधिकारी इलाके में डटे हुए थे।













