नर्सरी तैयार करना-सफलता की कहानी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र दलपत ने व्यावसायिक शिक्षा के तहत सीखा

पोल खोल सिंगरौली / राज्य सरकार और केंद्र सरकार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकारकी योजनाओं और पाठ्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का विकास करने में लगी हुई है। आज विद्यार्थियों को यह प्रोत्साहन केलिए व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास के माध्यम से दिया जा रहा है।
व्यावसायिक शिक्षा के तहत छात्रो के कौशल विकासको निखारने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वी में पढ़ने वाले छात्र दलपत सिंह विद्यालय में नियमित पठन पाठन के साथ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर अपने कौशल को निखार रहे है।
छात्र दलपत ने बताया कि मैने विद्यालय में कृषि क्रियाकालापो के तहत आम के कलम की कटिंग करने के साथ मसरूम उत्पादन की विधिया सीखी है। उन्होने बतया कि मैने अपने घर में दशरी आम के कलम तैयर कर उन्हे बिक्रय करने के लिए ले जा रहा हू।
इसके साथ मैने अपने गाव के चार व्यक्तियो को भी मसरूम उत्पदान एवं आम के कलम कि कटिंग करना सिखाया है। जिससे उनके भी रोजगार के अवसर बढ़ेगे। छात्र ने बताया कि इसके अलावा भी मै व्यावसायिक शिक्षा के तहत संचालित अन्य गतिविधियो में शामिल होकर अपने हुनर को निखार रहा हू।













