आदि कर्मयोगी अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर की अध्यक्षता में

पोल खोल सिंगरौली /कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में जन मन योजना एवं धरती आबा उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिहित जन जाति बसाहटो में विभिन्न प्रकार के सेवाओं के पूर्णतः एवं अधोसंरचाना के सम्पूर्ण विकास के लिए आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया गया है।
संचालित अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यो की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर श्री शुक्ला द्वारा निर्देश दिया गया कि कर्मयोगी अभियान के तहत जारी पैरामीटर के तहत सभी विंदुओ पर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण किए जाये।
तथा प्रस्तावित कार्यो की योजना संबंधित विभाग के अधिकारी जिला विभाग प्रमुख मैदानी अमले के साथ समन्वय बनाकर किया जाना सुनिश्चित करे। तथा आदि सेवा केन्द्र हेतु नियुक्त किए गए समस्त नोडल अधिकारी पोर्टल पर अपना पंजीयन की प्रक्रिया समय पर पूर्ण करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा पर्व मनाया जाना है आदि सेवा पर्व अंतर्गत ग्राम विलेज एक्सप्लान तैयार कर 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में अनुमोदन भी कराया जाये। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग के द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया अभियान के अंतर्गत सिंगरौली जिले के 290 ग्राम बसाहटो को चिन्हित किया गया है
जिसमें विकास खण्ड बैढ़न के 36 ग्रामो के 27 क्लस्टर विकास खण्ड देवसर के 164 ग्रामो के 71 क्लस्टर तथा विकास खण्ड चितरंगी के 90 ग्रामो के 69 क्लस्टर बनाया गया है तथा 167 क्लस्टरो में प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करा लिया गया है। एवं चयनित गवो के एक्सन प्लान की तैयारी प्रगति पर है साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान तीनो विकास खण्डो में 145 आदि सेवा केन्द्र भी स्थापित कराया जा चुका है।
जिसमें बैढ़न विकास खण्ड में 25 आदि सेवा केन्द्र, देवसर विकास खण्ड में 66 तथा चितरंगी विकास खण्ड में 54 आदि सेवा केन्द्र स्थापित कराये गये है। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जनपद पंचायत बैढ़न के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बरवा, देवसर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव तिवारी उपस्थित रहे।













