अवैध रेत परिवहन पर सरई तहसील प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक ही रात में दो ट्रैक्टर जब्त

सिंगरौली। सरई तहसील अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग ने सख्ती तेज कर दी है। क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत कारोबार और खबरों के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार देर रात नायब तहसीलदार अमित मिश्रा ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया।
जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र के गोरा पंचायत में एक सोनलिका ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसके लगभग 60 से 70 किलोमीटर दूर निवास चौकी क्षेत्र में निवास रोड रेलवे स्टेशन के पास एक अन्य ट्रैक्टर को भी रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों मामलों में ट्रैक्टर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
छापेमारी की इस रातभर चली कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन की सख्ती देखते ही कई ट्रैक्टर चालक अंधेरे में ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण रेत माफिया बेखौफ थे, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा एक ही रात में दो जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करने से अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू हो गया है।












