मध्य प्रदेश

दोस्त के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में लूटे 50 लाख के गहने अग्निवीर जवान बना लुटेरा,

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 अगस्त को ज्वेलरी की दुकान में हुई 50 लाख की लूट के मामले में भोपाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दोनों युवक अच्छे मित्र हैं और मुख्य आरोपियों में से एक युवक अग्निवीर जवान है, जो अग्निवीर जवान की ट्रेनिंग कर रहा था और छुट्टी लेकर भोपाल आया हुआ था. इसी बीच उसने अपने दोस्त के जीजा और बहन का कर्ज निपटाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में 7 लोगों को आरोपी बनाया है.

13 अगस्त को हुई थी लूट की वारदात

भोपाल में बागसेवनिया थाना क्षेत्र के एसएस ज्वेलर्स की ज्वेलरी शॉप में बंदूक और चाकू की नोक पर लगभग 50 लाख की लूटपाट हुई थी. घटना के बाद आरोपी मोटर साइकिल से फरार हो गए थे. 13 अगस्त को रात 8:45 पर ज्वेलर्स मनोज चौहान अपनी दुकान पर अकेले थे और इस समय दो युवक जो कि हेलमेट लगाए हुए थे और साथ में ही मास्क भी पहने हुए थे. उन्होंने दुकान में घुसकर ज्वेलर्स को बंदूक और चाकू से डरा धमकाकर 35 से 40 हजार रुपए नगद और ज्वेलरी की लूटपाट की थी.

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

नगर में कई जर्जर इमारतें,हो सकता है गंभीर हादसा

मुख्य आरोपी निकला अग्निवीर जवान

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने इस पूरे मामले में 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक अग्निवीर जवान मोहित सिंह बघेल को पकड़ा है. हरि नारायण चारी के अनुसार, ”मोहित रीवा का रहने वाला है और राजपूत रेजीमेंट पठानकोट फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश में इस समय वह ट्रेनिंग कर रहा था और घटना के समय अवकाश पर आया हुआ था.

वह रायसेन निवासी दोस्त आकाश राय के बुलाने पर भोपाल आया था. आकाश की बहन भोपाल में रहती है. बहन के घर और उसके पति का कर्ज चुकाने के लिए दोनों ने मिलकर लूटपाट की योजना बनाई और फिर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों से 50 लाख रुपए के जेवर की लूट का खुलासा हुआ है.”

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली है. वहीं लूट की नकदी और जेवरात की जब्ती नहीं की जा सकी है. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए घटनास्थल से लेकर करीब 20 किलोमीटर दूरी तक 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं. आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस को सेना की भी मदद लेना पड़ी. सेना से मोहित की सभी डिटेल मांगी गई. जिसके बाद पुलिस मोहित सहित अन्य आरोपियों तक पहुंची.

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

वर्षा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद कल से फिर

इस मामले के सभी आरोपियों की पहचान

1- मोहित सिंह बघेल, मुख्य आरोपी है. जो कि अग्निवीर जवान है. ये रीवा का निवासी है.
2- आकाश राय, मुख्य आरोपी है और सतलापुर व रायसेन का रहने वाला है. मोहित का दोस्त है.
3- अमित राय, मोनिका का पति और आकाश का जीजा है. पुलिस ने इसे लूट का माल रखने का आरोपी बताया है.
4- विकास राय, जो कि आकाश का भाई है और पुलिस ने इसे लूट का माल अपने पास रखने का आरोपी बताया है.
5- गायत्री राय, जो कि आकाश की मां है. पुलिस ने इसे लूट का माल रखने का आरोपी बताया है.
6- मोनिका राय, जो कि आकाश की बहन है और पुलिस ने इसे लूट का माल अपने पास रखने का आरोपी बताया है.
7- अभय मिश्रा, ये रीवा का निवासी है और मोहित का दोस्त है. घटना को अंजाम देने के लिए इसने अपनी बंदूक दी थी.

 

 

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page