सीधी

अमिलिया सरपंच पार्वती की नई पहल,शहरों की तरह अब गांवों में भी होगी सफाई…

अमिलिया सरपंच पार्वती की नई पहल,शहरों की तरह अब गांवों में भी होगी सफाई…

सीधी सिहावल: अब शहरों की तर्ज पर गांवों की साफ-सफाई करवाई जाएगी। इसके लिए जनपद सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया में नवाचार करते हुए महिला सरपंच पार्वती देवी के द्वारा अपनाई जा रही है।

शहरी नगर निकायों की तरह पंचायत में भी साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए जिसके लिए आज एक नवाचार करते नजर आए अमिलिया महिला सरपंच अमिलिया मुख्य बाजार में सफाई अभियान किया जा रहा है। अपना गांव सुंदर गांव के तहत इसे आजमाया जा रहा है। फिलहाल यह सफाई अभियान कब तक चलेगा यह तो अभी कहना मुश्किल है। लेकिन जिस प्रकार से आज अमिलिया बाजार की सफाई की गई उसे सभी व्यापारी और ग्रामीण खुश नजर आए…

 

इनका कहना है
हमारे ग्राम पंचायत अमिलिया एक बहुत बड़ा मार्केट है जिसमें प्रतिदिन खरीदी करने या बाजार में आने वालों की संख्या ज्यादा होती है। पूरे बाजार में गंदगी का अंबार बना हुआ था जिसे देखते हुए मेरे द्वारा पूरी बाजार की सफाई करवाई गई है। फिलहाल अभी एक बार सफाई कराई गई है। पंचायत में बैठक कर सभी पंचों से अनुमति लेते हुए एवं बाजार के व्यापारियों से सलाह लेते हुए परमानेंट सफाई कर्मचारियों को रखने एवं उनके वेतन के लिए व्यवस्था कैसे हो पाएगी इस विषय पर चर्चा की जाएगी ताकि अपना गांव अपना बाजार सुंदर रहे और स्वच्छ रहे…
अमिलिया महिला सरपंच
पार्वती देवी

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button