कुंवर शैलेन्द्र सिंह (लिपिक) के द्वारा बिना छुट्टी लिए न्यायालय में कई सालों से हस्ताक्षर करने एवं आय से

अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की हो जांच – डॉ ओ.पी. मौर्य
पोल खोल सोनभद्र
बहुजन समाज पार्टी के डॉ० ओ.पी. मौर्य पूर्व चीफ सेक्टर इन्चार्ज (कोऑर्डिनेटर) मण्डल मिर्जापुर कैम्प निवासः ग्रा० मगुराही (खेवचा) (राजकीय कृषि फॉर्म के पास) राबर्ट्सगंज-सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) प्रान्तीय कार्यालय 41, साउथ एवंन्यु, लखनऊ, जिला कार्यालय- मिशन अस्पताल के बगल में राबर्ट्सगंज-सोनभद्र (उ०प्र०) ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 जनपद-सोनभद्र उ०प्र० को रजिस्ट्रीय डाक के माध्यम से व मुख्यमंत्री पोर्टल पर कुंवर शैलेन्द्र
सिंह (लिपिक) के ऊपर मुअर्स 1027 सन् 2014 मुन- 200243 सन् 2016 का बिना छुट्टी लिए न्यायालय पर कई सालों से हस्ताक्षर करने एवं आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के सन्दर्भ में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि आप के लोक निर्माण विभाग जनपद सोनभद्र में दशको से तैतान बाबू श्री कुवर शैलेन्द्र सिंह निवासी-मढाडीह पोस्ट- बधऊच थाना-हल्दी जनपद-बलिया उ०प्र० है जिनके द्वारा महिला बाबू श्रीमती रीना द्विवेदी पत्नी स्व० संजय कुमार द्विवेदी निवास ग्राम परसरही पोस्ट कोच देवरिया जिला देवरिया
उ०प्र० वर्तमान क्लर्क पी०डब्लू०डी० प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के मोबाइल पर अश्लील एस०एम०एस० भेजने को जान से मारने कि धमकी देने को लेकर दिनांक-13.10.2014 को मुअं०सं०-1027 सन् 2014 धारा-354 (घ), 504, 506 आईपीसी दर्ज हुआ था। जिसमें आरोप पत्र न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा दिनांक-06 12.2016 को अधारा-354 (घ), 504, 506 आईपीसी में प्रसंज्ञान लिया गया।
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र के न्यायालय में अभियुक्त कुवर शैलेन्द्र सिंह के विरूद्ध आरोप पत्र दिनाक-13.02. 2018 को बना। अभियुक्त कुंवर शैलेन्द्र सिंह न्यायालय में उपस्थित दिनांक-27 11.2017, 13.02.2018, 28.04.2018, 01.02.2019, 20. 06.2019, 16.08.2019 05.11.2019, 22.11.2021, 04.01 2023, 12:06 2023, 18.03.2025 को न्यायालय में उपस्थित होकर हस्ताक्षर बनाये है
लेकिन अपने लोक निर्माण विभाग जनपद सोनभद्र से कोई भी छूट्टी सेन्सन नहीं करायें है और अपना पुरा वेतन उठाये है क्यों कि उक्त बाबू उसी पटल पर कार्य करते है। श्रीमान जी को अवगत कराना है कि उक्त अभियुक्त कुवर शैलेन्द्र सिंह खुद इस जनपद सोनभद्र में रह कर अपने मुकदमे कि पैरवी करते है और उनका न्यायालय द्वारा आरोप पत्र दिनांक-13.02.2018 को बनने के बाद लगभग सात वर्ष पूरे हो चुके है
लेकिन आज तक उक्त फाईल में कोई भी गवाही नहीं होने दिये है। श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उक्त बाबू कुवर शैलेन्द्र सिंह कि जांच कराते हुए उनका किसी अन्य जिले में स्थानान्तरण कराया जाए जिससे कि उक्त पत्रावली का कार्य आगे बढ़ सके और महिला उत्पीड़न कि फाईल होने के नाते यथा सिग्र इनके ऊपर उचित कार्यवाही कि जाए और उनके आय से अधीक सम्पत्ती कि जांच कि जाये। अभियुक्त कुवर शैलेन्द्र सिंह द्वारा जो वेतन उठाया गया है उससे राजस्य कि क्षति हुई है उसको तत्काल उनके वेतन से रिकवरी कर उनका किसी अन्य जनपद स्थानान्तरण कराया जाए।
जिसमें संलग्नकः 1. एफ. आई.आर कि छाया प्रत्ति। 2. आरोप पत्र कि छाया प्रति। 3. सम्पूर्ण आर्डर सीट कि छाया प्रति। 4. चार्ज कि छाया प्रति।प्रतिलिपिः-1. प्रमुख सचिव लोक निर्माण उ०प्र० शासन। 2-मा० मुख्यमंत्री लखनऊ उ०प्र०। 3-आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल जिला-मिर्जापुर उ०प्र०। 4-प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लखनऊ उ०प्र०। 5-एन्टी करप्सन विभाग मो०-9450966551 वाराणसी उ०प्र०।
6 मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग लखनऊ उ०प्र०। 7- अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वृत्त मिर्जापुर मण्डल मीरजापुर उ०प्र०। 8- लोक निर्माण विभाग मत्री लखनऊ उ०प्र० को प्रेषित किया है।













