स्ट्रीट लाइट गौशला के नाम लाखों रूपये का गोलमाल करने के आरोप, जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर उठने लगी हैं ऊंगली

ग्राम पंचायत निगरी के चैन सिंह ठाकुर गौशाला कार्य में अनियमितता के आरोप
पोल खोल सिंगरौली
जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी चैन सिंह ठाकुर गौशाला भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ने का आरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार निगरी गौशाला में गौशाला परिसर में पीसीसी निर्धारित मानक के अनुरूप मटेरियल का प्रयोग नहीं किया गया है।
पीसीसी में नाले की लाल मिट्टी वाली रेत का उपयोग किया गया तो वही सीमेंट भी मानक नुसार प्रयोग नही किया गया। कार्य गुणवत्ता विहीन कराया गया। गौशाला व्यवस्था के नाम पर जम कर गड़बड़ी किया गया है, उच्च स्तरीय जांच होगी, तो प्याज के छिलके की तरह परत दर परत घोटले की राज खुलती जाएंगी।
चर्चाओ के अनुसार गौशाला में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 2 लाख से अधिक का घोटाला और मरम्मत के नाम पर लगभग लाखों रुपये का गड़बड़ झाला हुआ हैं, सबसे बड़ा सवाल तो यहाँ उठता है की जब स्ट्रीट लाइट लगी ही नही तो मरम्मत किसका। अब सवाल यह भी है कि निगरी पंचायत में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार दिमक की तरह जड़ से चिपक गया, फिर कैसे उभारेगा निगरी की विकास कार्य।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई तो हुई नही, किन्तु सफाई के नाम पर राशि का आहरण कर लिया गया। सूत्रो की माने तो निगरी पंचायत सचिव, जिला सीईओ के कारखास माने जाते हंै। यही वजह है की पिछले साल 2024 में 15 अगस्त को सिंगरौली प्रभारी मंत्री के हाथो निगरी गौशाला में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्त्रि पत्र भी जिला सीईओ के सौजन्य से दिलाया गया है।
दरअसल निगरी पंचायत लम्बे अर्से से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुकी है, किंतु शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन नजर अंदाज करते रहे। नहीं की गई कोई कार्यवाही की गई। यहां के कई प्रबुद्ध नागरिको ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ग्राम पंचायत में अब तक कराए गये विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच कराएं जाने की मांग की है।












