शांति समिति की बैठक संपन्न;थाना प्रभारी ने शासन की गाइडलाइन को समझाया…

शांति समिति की बैठक संपन्न;थाना प्रभारी ने शासन की गाइडलाइन को समझाया…
अमित श्रीवास्तव कुसमी
सीधी जिले के कुसमी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता दण्डाधिकारी तहसीलदार नारायण सिहं ने की, जबकि सभा का संचालन कुसमी थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध जन,व दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई।
जहां तहसीलदार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है।वही थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग उपेक्षित है। पूजा के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहीं भी कोई अप्रिय सूचना मिले तो इसकी जानकारी तुरंत कुसमी पुलिस को दे, पुलिस उपद्रवियों के साथ तत्काल आवश्यक कार्रवाई करेगा।बैठक मे प्रमुख प्रतिनिधि के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।













