छुरदा टोला में सड़क सुविधा का अभाव, आदिवासी परिवारों को भारी परेशानी
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

सिंगरौली। चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में आदिवासी परिवारों सहित अन्य ग्रामीण सड़क सुविधा की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस तक पहुंचना मुश्किल है। किसी की तबीयत बिगड़ने पर मरीज को करीब दो किलोमीटर तक खाट पर लेकर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार, घनी आबादी वाले इस टोले में मोटरसाइकिल तक नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण बच्चों का विद्यालय जाना भी प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कुछ लोगों ने राज्य मंत्री राधा सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जीत के बाद वह आज तक गांव का हाल जानने नहीं आईं।
मीडिया से बातचीत में राजा राम सिंह गोंड, कुसुम कली सिंह गोंड, छविलाल सिंह गोंड, इंद्रनिया साहू, रंम्मू साहू, स्यामकली साहू, काजल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क और नेटवर्क की समस्या को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस इलाके में सड़क व संचार सुविधा नहीं मिलेगी, तब तक उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी।












