उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

उतरी पटरी से मालगाड़ी , तहस-नहस हो गया रेलवे ट्रेक

आगरा-दिल्ली रेलमार्ग से गुजरने वाली 42 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। वजह ये है कि इस ट्रेक पर बुधवार को मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेक बुरी तरह तहस नहस हो गया था। जिसे ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार रात 26 घंटे बीतने के बाद एक और लाइन को चालू कर दी गई। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द ट्रेन संचालन शुरू की है। टीमें जुटी हुई हैं। घटना के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी। बुधवार रात आठ बजे हाट एक्सल के चलते वृंदावन रोड व आझई रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 26 वैगन पटरी से उतर गए।

 

अप-डाउन के साथ ही तीसरी लाइन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। चौथी लाइन से बुधवार देर रात आगरा से दिल्ली रूट पर ट्रेन संचालन शुरू किया गया। दुर्घटना में 500 मीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक पर लगे 800 स्लीपर भी टूट गए। कई ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षतिग्रस्त होने के साथ ही खंभे टूटे हैं। युद्ध स्तर पर चल रहे राहत कार्य में 800 रेल कर्मचारियों को लगाया गया है। 12 जेसीबी के साथ क्रेन भी लगाई गई हैं। दुर्घटना के बाद वंदेभारत, राजधानी समेत 34 ट्रेनों को रद, आठ ट्रेन आंशिक रूप से रद रहीं। वहीं 42 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया।10 से अधिक वैगन एक-दूसरे पर चढ़कर पलट गए। इससे वैगन के साथ रेल ट्रैक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। वैगन पलटकर दूसरी लाइन पर आने के कारण आगरा-दिल्ली रूट पर अप लाइन के साथ ही डाउन लाइन और तीसरी लाइन पर भी आवागमन बाधित हो गया।

देर रात आगरा-दिल्ली रूट पर चौथी लाइन से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। लेकिन मालगाड़ी में लदा कोयला फैलने और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण बाकी लाइनों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराने में दिक्कत आ रही थी। रात ढाई बजे के बाद राहत कार्य में तेजी आई। गुरुवार सुबह सवा छह बजे उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी भी मौके पर पहुंच गए। दिल्ली से ट्रेनों के इस रूट पर संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ज्यादातर यात्रियों ने आवागमन के लिए बसों का सहारा लिया। गुरुवार रात्रि 10 बजे तीसरी रेल लाइन चालू करा दी गई।

वहीं पहली और दूसरी लाइन के शुक्रवार सुबह शुरू की जा रही है।छत्तीसगढ़ से गुजरात जा रही थी मालगाड़ी: सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से 58 वैगन की मालगाड़ी सूरतगढ़ (गुजरात) जा रही थी। बुधवार शाम यह कुछ देर के लिए आगरा कैंट स्टेशन पर रुकी। यहां जांच में सब ठीक मिलने पर नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। मालगाड़ी के एक वैगन में 60 टन कोयला के हिसाब से पूरी ट्रेन में कुल 3460 टन कोयला लदा था।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page