पदभार संभाला आतिशी ने सीएम का
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार आतिशी ने संभाल लिया है। उन्होंने अपनी कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी भी रखी है, जिसे लेकर आतिशी ने कहा कि जिस प्रकार भरत जी ने रामजी की खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला उसी तरह मैं भी संभालूंगी। उन्होंने कहा कि आज मेंरे मन में भरत की व्यथा है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के साथ ही आतिशी ने स्पष्ट कर दिया कि भले ही वो सीएम बन गई हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे।
सोमवार को सीएम का पदभार ग्रहण करने के साथ ही आतिशी ने कहा, कि जिस प्रकार से भरत जी ने राम जी की खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला था उसी तरह मैं सीएम का पद संभालूंगी। इस दौरान ऑफिस में उनकी कुर्सी के ही साइड में एक और खाली कुर्सी रखी दिखी, जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे मन में आज भरत की व्यथा है।
और ज़्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
भोपाल कलेक्टर के नाम डीपी का उपयोग कर आरोपियों ने ग्रामीणों से योजना के बदले मांगे रुपए
इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में भाजपा वालों ने कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जब तक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं कर देते हैं, तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इसी के साथ उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के लोग ही दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिराजमान करेंगे।