सीएम योगी ने का अखिलेश पर पलटवार दिनकर की कविता के सहारे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है, और सियासत अब जाति के मुद्दे पर केंद्रित हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जाति आधारित कार्रवाई करने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता पोस्ट कर पलटवार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिनकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी कविता की कुछ पंक्तियां पोस्ट कीं।
उन्होंने लिखा, “पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, ‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।” यह टिप्पणी अखिलेश यादव पर सीधा निशाना मानी जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिनकर की रचनाएं राष्ट्रीय चेतना को जागृत करती रहेंगी और लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। जाति को लेकर दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
और ज़्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
सोयाबीन की फसल का कम भाव होने पर किसानों ने किया जमकर खेतों में प्रदर्शन
उपचुनाव से पहले सियासी दलों के बीच यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है और यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी नतीजों पर इसका क्या असर पड़ता है। – हाल ही में अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर जाति के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।
सपा ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के लोगों के खिलाफ फर्जी एनकाउंटर कर रही है। इसके साथ ही सपा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने वरिष्ठ पदों पर अपने जातीय अधिकारियों को तैनात किया है।