बच्चो को बताया गया हाथ धोने का सही तरीका स्वच्छता पखवाड़ा के तहत

चित्रकला के माध्यम से छात्राओ ने साकार किया विकशित भारत का संकल्प
पोल खोल सिंगरौली
कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में जिले में 17 सितम्बर से अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमे जिले के विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा कैलेन्डर आधारित गतिविधियो का आयोजन कर स्वच्छता पखवाड़े में अपनी सहभागीता दी जा रही है।
इसी क्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयो में अलग अलग प्रकार की गतिविधियो का आयोजन किया गया। जिसके तहत शासकीय पाठशाल विन्दुल में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि हाथों को बहते पानी से गीला कर साबुन लगाना चाहिए।
हाथों को आपस में रगड़कर झाग बनाना और कम से कम 20 सेकंड तक रगड़ना आवश्यक है। हाथों के पीछे, उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे भी अच्छी तरह साफ करना जरूरी है।
वही शासकीय हाई स्कूल ढोगा में विद्यालय की छात्रो के द्वारा विकशित भारत की परिकाल्पना को साकार करने हेतु सुन्दर चित्रकारी कर हमारा विकशित भारत कैसा होगा के बारे में बताया गया। इसी तरह के अनेक गतिविधिया विद्यालयो में आयोजित कर छात्रो को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।













