जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रेल आवास में चोरी करते युवक को पकड़ा गया, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने स्थित एसएस रेल आवास में चोरी की नीयत से घुसे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी को आरपीएफ के हवाले किया गया, जहां कार्यवाही के बाद उसे सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर एक के सामने बने रेल आवास सी-2 बी एसएस, जिसे हर्ष प्रताप सिंह को आवंटित किया गया है, उसके पास ही वाहन स्टैंड भी स्थित है। श्री सिंह ने रेलवे को दिए पत्र में बताया है कि स्टैंड में काम करने वाले कुछ लड़के अक्सर उनके घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां करते हैं और चोरी की आशंका बनी रहती है।
घटना 8 दिसंबर की रात करीब 1 बजे की है, जब एक युवक चोरी करने की नीयत से उनके घर में घुस आया। अचानक आहट होने पर परिवार की नींद खुली और बाहर निकलकर देखा तो एक अज्ञात युवक मौजूद था। आवाज लगाने पर आरोपी ने अपशब्द कहे और धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर युवक चाहरदीवारी फांदकर भागने लगा, लेकिन श्री सिंह ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
इसके बाद आरोपी को आरपीएफ के सुपुर्द किया गया, जहां से उसे सिविल लाइन थाना भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है और घटना की जांच जारी है।













