क्राइममध्य प्रदेश

Panna Crime : जेवरात साफ कर चोरी करने वाले बिहार के तीन आरोपित गिरफ्तार।

Panna Crime : जेवरात साफ कर चोरी करने वाले बिहार के तीन आरोपित गिरफ्तार।

पन्ना। आभूषणों को कम दाम में घर में ही चमकाने (सफाई ) करने का लोभ देकर भाग गए। तीन आरोपितों जिनमें नितिन कुमार शाह पिता प्रदीप शाह 27 साल निवासी विष्णुपुर नौलखा रोड थाना बेगूसराय बिहार, विक्की कुमार शाह पिता अनिल शाह 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 नागदा थाना सिंधोल जिला बेगूसराय बिहार, जीतेन्द्र शाह पिता उपेन्द्र शाह 30 साल निवासी उजधारपुर थाना उजधारपुर बिहार को पकड़ा है। इस कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल कुल मशरूका कीमती करीब एक लाख 40 हजार जब्‍त किए गए हैं।

यह है पूरा घटनाक्रम
28 जुलाई को फरियादी आरती पांडे पति राजेश पांडे निवासी पटपरी हाल शाह नगर द्वारा थाना शाह नगर द्वारा रिपोर्ट की गई की। दोपहर 3:00 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में आकर सोने चांदी के जेवरात साफ करने के बहाने जेवरात लेकर भाग गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को दी गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के कुशल मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले का खुलासा व अज्ञात आरोपित की तलाश हेतु पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना को गठित टीम की सहायतार्थ जानकारी एकत्रित करने के लिए आदेशित किया गया।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए

गठित पुलिस टीमों ने फरियादिया के घर के आस-पास व कस्बा में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घटना कारीत करते हुए सीसीटीवी में दिखा। कस्बा में लगे सीसीटीवी में उक्त संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल से घटना कारित कर घटना के बाद वहां से भागते हुए देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया के संदिग्ध व्यक्ति व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के आधार पर मामले के आरोपित की तलाश पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर किए जाने के प्रयास किए गए । घटना के तुरंत बाद मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संदिग्ध व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ मैहर तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं।

एक व्यक्ति दो अन्य साथियों से बातें करते दिखे

पुलिस साइबर सेल टीम के आधार पर पुलिस टीम ने मैहर पहुंचकर देखा गया तो सीसीटीवी में दिख रही मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ बातें करते हुए दिखे । पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति तुरंत मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने नाम पता बताए गए। साथ ही घटना के संबंध में कड़ाई से पूछे जाने पर तीनों लोगों ने साथ में मिलकर गहने चुराने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया तथा पूर्व में शाहनगर क्षेत्र में एक और अपराध करना स्वीकार किया।

इसी मोटरसाइकिल से घटना कारित करने के उद्देश्य से आए थे

बताया कि घटना दिनांक को हम तीनों लोग इसी मोटरसाइकिल से घटना कारित करने के उद्देश्य से आए थे। घटना के समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठा रहा व हम लोगो ने गहने साफ करने के बहाने से फरियादिया से गहने लेकर वहाँ से भाग गए। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया मशरूका सोने के जेवरात वजनी करीब 11 ग्राम कीमती करीब 80000 रुपये और घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी19 एनसी 47150 कीमती करीब 5000 रुपये जब्‍त, 04 नग चांदी की चूड़ियां और 2500 नकद जब्‍त किया है। आभूषण के साफ सफाई का सामान कुल मशरूका कीमती करीब 1,40,000 रुपए जब्‍त किए हैं।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page