सीईओ के हाथों ट्राईसिकिल पाकर दिव्यांग के चेहरे में दिखी दीवाली की खुशी…
सीईओ के हाथों ट्राईसिकिल पाकर दिव्यांग के चेहरे में दिखी दीवाली की खुशी…
संजय सिंह मझौली पोल खोल
अगर जरूरतमंद एवं पीड़ित लोगों के मदद करने की भावना हो एवं दिल में संवेदनशीलता एवं उदारता हो तो नियम कायदे से परे भी मदद की जा सकती है। जिसकी वानगी जनपद पंचायत मझौली में पदस्थ सीईओ एस एन द्विवेदी द्वारा पेस की गई जिनकी संवेदनशीलता व उदारता उनके कार्यप्रणाली में ही झलकती और दिखती है।
जिसका ताजा नजारा उस समय दिखा जब नगर क्षेत्र मझौली के एक दिव्यांग को अपने हाथों से ट्राइसिकिल प्रदान कर उसे दीपावली से पहले ही खुश होने का मौका दिया वहीं दिव्यांग की माने तो यह सहयोग उसके लिए एक स्वप्न से कम नहीं था।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र मझौली के वार्ड क्रमांक 8 निवासी कंधई उर्फ कल्लू कोल पिता फदुला कोल उम्र 55 वर्ष जो एक गरीब भूमिहीन एवं निराश्रित जीवन ब्यतीत करता है जिसका 15 वर्ष पूर्व एक वाहन दुर्घटना में अपना पैर गवाना पड़ा था व चिकित्सकों द्वारा एक पैर काटना पड़ा था जिसे ट्राईसिकिल की काफी जरूरत थी जिसके संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सीईओ को अवगत कराया गया जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए दूसरे ही दिन अपने कार्यालय में दिव्यांग को बुलाकर जहां ट्राईसिकल उपलब्ध कराई वहीं उसकी दिवाली अच्छे से बीते जिसके लिए उन्होंने सहयोग स्वरूप नगद राशि भी दिया। ऐसे सहयोग से दिव्यांग अभिभूत होकर आभार जताता रहा।
मौके पर खंड पंचायत अधिकारी रोशन लाल गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी संतोष निगम, अतिरिक्त कार्य के अधिकारी अरविंद तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, एस एन साकेत,मीडिया से राजकुमार तिवारी,अभिलाष तिवारी,अरविंद सिंह अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक मझौली, रमाकांत तिवारी, पंकज सिंह (सोनू) ओमप्रकाश द्विवेदी नारायण बैगा आदि मौजूद रहे।