उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसोनभद्र
महर्षि नारद कि प्रतिमा देकर रविश कुमार को किया गया सम्मानित
पोल खोल सोनभद्र।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया का एक राष्ट्रीय संगठन) से सम्बद्ध पूर्वांचल मीडिया क्लब जो पत्रकारों के सुख दुःख में कदम से कदम मिलाए खड़ा है।
गौरतलब है कि गौरतलब है कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (बीएसपीएस), दिल्ली (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया का एक राष्ट्रीय संगठन) ‘मोदी विजन – विकसित भारत 2047’, राष्ट्रीय सम्मेलन एवं पुरस्कार समारोह में सम्बद्ध पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने रविश कुमार शुक्ल (एनडीटीवी) के वरिष्ठ पत्रकार को मीडिया क्षेत्र उत्कृष्ठ योगदान को देखते हुए उनको साल, शील्ड, महर्षि नारद की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र एंव माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का स्थान स्पीकर हॉल, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब रफी मार्ग, नई दिल्ली। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शीलपाणि सिंह ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह पूर्व सेना प्रमुख एवं पूर्व मंत्री, भारत सरकार, मुख्य वक्ता स्वागत भाषण संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएसपीएस, धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. शूलपाणि सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएसपीएस, जितेन्द्र कुमार पांडे महासचिव, विशेष वक्ता प्रो.सुधीर सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय आईएमसी की गवर्निंग बॉडी के सदस्य, संजय मल्होत्रा , राजा, नासिर, भाटिया, भानु सर, पुष्पा दी, परयक्ष, सत्येन्द्र, संगमित्रा, रविश रंजन शुक्ल, आभा जैन, स्नेहलता, जितेंद्र पाण्डेय, विवेक कुमार पाण्डेय, मार्कण्डेय त्रिपाठी, संतोष पाठक, मनोज शर्मा, आरिफ़, पंकज सिंह, प्रभात तिवारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।