शादी से घर लौट रहा था परिवार, कृष्णा नदी पर बने पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत…
शादी से घर लौट रहा था परिवार, कृष्णा नदी पर बने पुल से नीचे गिरी कार, तीन की मौत…
मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली में बुधवार आधी रात को कृष्णा नदी पर अंकाली को उदगांव से जोड़ने वाले पुल से एक कार नीचे गिर गई. इसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.यह दुर्घटना देर रात करीब 12.30 बजे उस समय हुई, जब सांगली निवासी दो परिवार कोल्हापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे.
बता दें कि कृष्णा नदी पर दो पुल बने हैं, एक पुराना और दूसरा नया, जो एक दूसरे से सटे हुए हैं. मृतकों की पहचान प्रसाद खेडेकर, प्रेरणा प्रसाद खेडेकर और वैष्णवी संतोष नार्वेकर के रूप में हुई है. वहीं, साक्षी संतोष नार्वेकर, वरद संतोष नार्वेकर और समरजीत प्रसाद खेडेकर घटना में घायल हुए है.
घायलों को अस्पताम में कराया भर्ती
घायलों को इलाज के लिए सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित सांगली के गंगाधर कॉलोनी के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कार पुराने पुल से गुजर रही थी, तो ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया और कार दो पुलों के बीच में जा गिरी. उन्होंने बताया कि कार पुल के खंभे के पास सूखे स्थान पर जा गिरी.
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि दुर्घटना स्थल कोल्हापुर जिले की उदगांव सीमा के अंतर्गत आता है, इसलिए उदगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.