बिजपुर में सांसद को क्षेत्रीय ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर पत्रक सौंप और समाधान की मांग की

पोल खोल पोस्ट
बीजपुर, सोनभद्र,बीते दिनों क्षेत्रीय दौरे पर आए सांसद को बिजपुर में क्षेत्रीय ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रक सौंप कर समाधान कराए जाने की मांग किया था जिसमें जिसमें बकरिहवा से बीजपुर की सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है जिसको बनवाया जाना अतिआवश्यक हैं
सभी ने एक स्वर इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर बनवाए जाने की मांग किया उन्होंने सभा में अपने संबोधन में कहा था कि हमें जिस स्तर पर जो भी करना पड़ेगा हम जरूर करेंगे। सांसद छोटे लाल खरवार ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्रक सौंप बीजपर से बकरिहवा की सड़क बनवाए जाने के लिए दिया और कहा कि आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है
आना जाना मुश्किल हो गया है बड़े गढ्ढों में बरसात का पानी भरा हुआ है।जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया है।वर्षों से खराब हुई सड़क को लेकर आम आवाम परेशान हैं।













