प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने अजाक्स निःशुल्क कोचिंग भवन का किया लोकापर्ण
वंचित वर्गो के छात्रो को निःशुल्क कोचिंग देकर किया जायेगा शसक्तः-प्रभारी मंत्री
(सिंगरौली)
जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के द्वारा जनपद पंचायत बैढ़न के समीप सीएसआर मद से 15 लाख 87 हजार की लागत से नव निर्मित अजाक्स निःशुल्क कोचिंग भवन एवं शौचालय का विधिवत लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वंचित वर्गो के छात्रो को निःशुल्क कोचिंग देकर सरकार उन्हे शसक्त बना रही है। बदलते समय के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में कम्पटेटिव एग्जाम की चुनौती बड़़ गई है।निःशुल्क कोचिंग संस्था के माध्यम से सरकार इन बच्चों को कम्पटेटिव परिक्षाएं जैसे एमपी पीएससी, बैकिंग, एस.एससी आदि की तैयारिया कराई जाती है। कोचिंग के माध्यम से वंचित वर्गो के बच्चो को समान अवसर प्राप्त होगा। जिससे कि वह कम्पटेटिव परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सके। इस अवसर पर अजाक्स के जिलाध्यक्ष लक्ष्यमण सिंह ओयाम, अजाक्स के संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, सचिव डी.आर अहिरवार, सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र छात्राए उपस्थित रहे।