बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली

बाघाडीह एवं देवरा में आयोजित जन कल्याण शिविर में पहुचे कलेक्टर

लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड न बनने पर सचिव एवं रोजगार सहायक को कलेक्टर ने लगाया फटकार

70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो से मिले कलेक्टर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किये प्रेरित

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 24-25 जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में 11 दिसंबर 24 से 26 जनवरी 2025 चलाया जा रहा, जिसके अंतर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की चिन्हित 63 सेवाओं एवं 45 हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के ग्राम पंचायत बाघाडीह एवं देवरा पहुचकर शिविर में पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ एवं बुजुर्गो से मिलकर उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हे दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। ग्राम पचायत बाघाडीह में आयोजित शिविर के दौरान सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के अनुसार नही बनाये जाने पर सचिव एवं रोजगार सहायक को फटकार लागते हुये निर्देश दियें कि तीन दिवस के अंदर शत प्रतिशत पात्र बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि तीन दिवस के अंदर लक्ष्य अनुसार 70 वर्ष से अधिक आयु वालो का आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया तो सचिव एवं रोजगार सहायक को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही करे। वही हल्का पटवारी के द्वारा शिविर में बी-1 का वाचन नही करने एवं फौती नामातरण चिन्हित नही कियें जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

 

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि शिविर में बी-1 वन का वाचन करे साथ छूटे किसानो की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेसन, फौती नामातरण का चिन्हांकन साथ ही नामातरण, वटनवारा, नक्शा तरमीम की भी कार्यवाही शत प्रतिशत की जायें। शिविर में उपस्थित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दियें कि अनिवार्य रूप से शिविर में बी-1 का वाचन कराये। कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित बुजुर्गो एवं आम जनो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही 70 प्लस के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया। वही उपस्थित कर्मचारियो को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन आदि सभी पेंशन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दियें। शिविर में उपस्थित बैंक कर्मचारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक जनो को बीमा योजना का लाभ देने हेतु निर्देश दिया गया।

बाघाडीह में आयोजित शिविर का शुभारंभ संबंधित पंचायत क्षेंत्रांतर्गत के आदिवासी समूहों के द्वारा लोकनृत्य कर किया गया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायत देवरा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि शिविर में पात्र हितग्राहियों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करायें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवसर संजीव तिवारी, तहसीलदार नागेश पनिका, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page