आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान पर सपाक्स पार्टी ने एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की

सिंगरौली। सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वभरन द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 23 नवंबर 2025 को डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में आयोजित अजाक्स सम्मेलन में वर्मा ने एक बेटी के संबंध में आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की।
द्विवेदी ने बताया कि इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज, महिला संगठन और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने जिलों, तहसीलों और थानों में ज्ञापन प्रस्तुत किए, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि संतोष वर्मा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाए और उन्हें आईएएस पद से हटाने की कार्रवाई की जाए।
विश्वभरन द्विवेदी ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया, तो सपाक्स पार्टी और अन्य सामाजिक व महिला संगठन विधानसभा घेराव और प्रदेश बंद जैसे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर होगी।
सपाक्स पार्टी का यह कदम अधिकारियों द्वारा अनुचित बयानों और कृत्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अनिवार्य होने का संदेश देने के उद्देश्य से उठाया गया है।












