नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 34 पार्षद पद के उप निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 12 दिसम्बर को
मतदान 1 जनवरी 2026 मतगणना 3 जनवरी को

सिंगरौली-मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 14 (1)एवं मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1961 की धारा 32 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुयें मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 20 (2) (क) तथा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1961 की धरा 36 (2)(क) एवं मध्यप्रदेश नगर पालिक अधिनियम 1994 के नियम 21 की आपेक्षा अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 34 पार्षद पद के उप निर्वाचन 2025 उत्तरार्द्ध हेतु निम्नानुसा संशोधित समय अनुसूची विहित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित समय अनुसूची कार्यक्रम के तहत निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना तथा सीटो के आरंक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन मतदान केन्द्रो के सूची का प्रकाशन 12 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 19 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रो की समवीक्षा जॉच 20 दिसम्बर को प्रातः 10:30 बजे से अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 22 दिसम्बर 2025 अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद। मतदान यदि आवश्यक हो तो 1 जनवरी 2026 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषण 3 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से की जायेगी।












