SDM के निर्देश पर राजस्व टीम ने की कार्यवाही, विद्यालय को मिली दौ सौ मीटर लम्बी 6 फीट चौड़ी रोड…

SDM के निर्देश पर राजस्व टीम ने की कार्यवाही, विद्यालय को मिली दौ सौ मीटर लम्बी 6 फीट चौड़ी रोड…
अमित श्रीवास्तव पोल खोल कुसमी

सीधी जिले के कुसमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भदौरा में भदौरा से विद्यालय पहुंच मार्ग के रास्ते को किसानों के द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था मामले में खबर का प्रकाशन किया गया था जिसे एसडीएम कुसमी वी के आनंद ने तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह को जांच के लिए भेजा था और जांच के दौरान खबर में सत्यता पाई गई थी मामले पर तहसीलदार ने एसडीएम को सूचना दी तब एसडीएम कुसमी के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आर आई पटवारी को आदेशित किया गया और शनिवार को राजस्व की टीम स्थल पर पहुंची और अतिक्रमण हटाते हुये दो सौ मीटर लम्बी और 6 फीट चौड़ी रोड विद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया।

कार्यवाही के दौरान आरआई नरेंद्र सिंह हल्का पटवारी दिलीप सिंह बघेल इंद्रभान सिंह एवं हल्का की चौकीदार गांव के ग्रामीण भारी संख्या मे उपस्थित थे। मामले पर भदौरा सरपंच ने एसडीएम कुसमी का आभार प्रकट किया है।











