जिस रोड पर नहीं चलती बसें वहां बना दिया यात्री प्रतिक्षालय- विनय…

जिस रोड पर नहीं चलती बसें वहां बना दिया यात्री प्रतिक्षालय- विनय…
सीधी। खड्डी अंचल के युवा समाजसेवी विनय पांडेय अंकुश मोहनी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए बताया कि यात्री प्रतीक्षालय को बने एक साल भी नहीं हुए और जर्जर होकर टूट गया है। खास बात यह है कि प्रतिक्षालय का निर्माण ऐसी जगह पर कराया गया था जिस मार्ग में बसें नहीं चलती है। लाखो रूपए खर्च कर बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय अनुपयोगी साबित हो गया है।
रामपुर नैकिन जनपद के ग्राम पंचायत जमुनिहा में लगभग दो लाख रुपये से ज्यादा की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण सांसद निधि से किया गया था। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण जमुनिहा गांव जाने के रास्ते में बेल्हा नदी से दो सौ मीटर अंतराल में मोड़ में किया गया था। यात्री प्रतीक्षालय को बने महज एक साल भी नही हुआ होगा । मगर अभी से गायब होने लगा है। यात्री प्रतीक्षालय की टीना टप्पर साइड में निकालकर रख दिया गया है। उसके आगे का फर्स उखड़ गया है। निर्माण के समय ही उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, इसके चलते यात्री प्रतीक्षालय लापता में तब्दील होने के कगार पर है। इस प्रतीक्षालय को ऐसी जगह बनाया गया जहां अनुपयोगी साबित हो रहा था। इस मार्ग में केवल बाइक व कार व ट्रैक्टरों वाहनों का आवागमन ही होता है।













