ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसिंगरौली

यातायात अभियान में 10 दिनों में 1215 वाहनों पर कार्रवाई, 6.30 लाख रुपये का जुर्माना

 

सिंगरौली। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान के तहत पिछले दस दिनों में 1215 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की गई है। इन पर कुल 6 लाख 30 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

10 दिनों की कार्रवाई का विवरण
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर-754 वाहन चालकों पर कार्रवाई, जुर्माना- ₹2,26,200
बिना वैध बीमा के वाहन-11 प्रकरण, जुर्माना- ₹11,000
बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाहन-320 वाहन, जुर्माना- ₹1,60,000
तेज गति से वाहन चलाना-10 प्रकरण, जुर्माना- ₹10,000
अन्य यातायात उल्लंघन-110 प्रकरण, जुर्माना-₹2,23,000

पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में अभियान निरंतर जारी है। अभियान के दौरान शासन की सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं—राहबीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस उपचार योजना—का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए चौराहों, पेट्रोल पंपों, पार्कों और शासकीय कार्यालयों में फ्लेक्स-बैनर लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।

Author

Related Articles

Back to top button