“नन्हा-सा-दिल एनसीएल” सीएसआर पहल के पहले चरण में 2,658 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

एनसीएल द्वारा जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को नव जीवन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी “नन्हा-सा-दिल-एनसीएल” सीएसआर पहल का पहला चरण वैढ़न तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया । इस दौरान एनसीएल द्वारा 38 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अभी तक 2,658 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी है एवं 87 बच्चों को ईको विश्लेषण हेतु चिहनित किया गया है। इसके बाद हृदय रोग की पुष्टि होने पर मरीज बच्चों को श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अस्पतालों में नि: शुल्क सर्जरी हेतु रेफर किया जाएगा।
एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र में निवासरत जन्मजात हृदय रोग-कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों के नि: शुल्क जीवन रक्षण सर्जरी हेतु “नन्हा-सा-दिल-एनसीएल” सीएसआर पहल की 22 मार्च, 2025 को औपचारिक शुरुआत की है। इस अभिनव सीएसआर पहल के तहत एनसीएल द्वारा 345 स्क्रीनिंग शिविरों के माध्यम से 17000 से अधिक बच्चों की हृदय रोग जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि भारत में हर साल लगभग 3 लाख बच्चे सीएचडी के साथ पैदा होते हैं जिनमें से इलाज़ के अधिक लागत के कारण 5% रोगी ही सर्जरी करवा पाते हैं। एनसीएल की इस सीएसआर पहल से सिंगरौली परिक्षेत्र में दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों को नि: शुल्क जीवन का उपहार मिलेगा।