सीधी

खलिहान में लगी आग फसल समेत जल गया थ्रेसर,आधा दर्जन किसान हुए प्रभावित…

खलिहान में लगी आग फसल समेत जल गया थ्रेसर,आधा दर्जन किसान हुए प्रभावित…

सीधी सिहावल राजबहोर केवट

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थाना अमिलिया अंतर्गत सिहावल चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघोर गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से खलिहान में अचानक आग दहक उठीं।

वहीं मौजूद किसानों के द्वारा हल्ला गुहार मचाया गया जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक फसल के साथ थ्रेसर भी जल कर आग के आगोश में आ गई।

ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू तो पाया गया मगर किसानों की फसल जलकर खाक हो गई और किसान तबाह हो गए।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र में गर्मी का सीजन आंतें हीं आग जनी जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं और आए दिन किसनो की फसल के साथ-साथ गरीब लोगों के आशियाने भी जल जाते हैं।

परंतु धन्य है यहां का प्रशासन और उनसे भी ज्यादा धन्यवाद के पात्र हैं यहां के जनप्रतिनिधि यह आज की घटना घटित हुई है। ऐसी हीं घटनाएं कई वर्षों से निरंतर घटित होती आ रही हैं और मेरे द्वारा कई बार प्रशासन के साथ-साथ यहां के जनप्रतिनिधियों को अपनी खबर के माध्यम से जागने का काफी प्रयास किया गया पर ना तो यहां का प्रशासन जागा ना ही यहां के जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि फ्री हाल दमकल वाहन को आग जनी की घटना की सूचना दी जा चुकी है पर मौके स्थल पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा।

परंतु ग्रामीणों के अथक प्रयास से फसल तो नहीं बचाई जा सकी लेकिन आग पर काबू पाएं जानें पर ग्राम वासियों का आशियाना जलने से बचा लिया गया।

सिहावल विधानसभा क्षेत्र में एक दमकल वाहन की आवश्यकता है परंतु सभी जनप्रतिनिधियों के वादे खोखले ही साबित होते नजर आ रहे हैं‌। जिसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों एवं ग्राम वासियों को झेलना पड़ रहा है।

सूचना मिलने पर मौके स्थल पर सिहावल पुलिस पहुंची।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page